
घनश्याम साहू (thechhattisgarhnews)
दिनांक 11 सितम्बर दिन-गुरूवार स्थान – बाजार चौक, सिलतरा सेमरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धमतरी जिला सर्वोदय मण्डल द्वारा ग्राम सिलतरा में संत विनोबा जयंती कार्यक्रम मानते आ रहे है। वही सुबह गांव में प्रभात फेरी करते हुए अतिथि के स्वागत में गीत भजन किए गए वहीं स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया अतिथियों द्वारा संत विनोवा भावे जी के जीवन परिचय उनके विचारों का उद्बोधन किया गया वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम किया गया वही से कार्यक्रम के मुख्य अथिति बनिता सिन्हा (पन्नु सिन्हा) (जनपद पंचायत कुरूद) कृष्णकांता साहू (महिला प्रकोष्ठ स.म.अध्यक्षा) वही अध्यक्षता कर रहे है गांव के प्रथम नागरिक सरपंच संतोष कुमार पटेल विशिष्ट अतिथि-तिलक पाल कृष्णकांता साहू उत्कर्स साहू शोभाराम सिन्हा जी परमानंद साहू संतोष मौर्यवंशी जी खेदूराम पटेल जी नेहरूराम साहू मनहरण पटेल रामनारायण साहू रामनाथ साहू पुरानिक साहू चंदूलाल निषाद भीखम निषाद सहित

कार्य-कारिणी सदस्य वासुदेव निषाद रामकिसुन निषाद कार्तिक निषाद शत्रुहन साहू केशव निषाद ललित साहू भीखम निषाद दुलार सिंह सिन्हा गौशाला संचालक सिलडीह ग्रामीण अध्यक्ष भीखम निषाद ग्रामीण पटेल रामकुमार साहू मंच संचालक उत्तम देवांगन ने किया और इस कार्यक्रम में आस पास कर ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालक उत्तम देवांगन ने किया और इस कार्यक्रम में आस पास कर ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।
