
घनश्याम साहू(TheChhattisgarhNews)
सरपंच संघ कुरूद के नेतृत्व में चल रहा मोर गांव मोर अभिमान अभियान अब एक बड़े जनांदोलन का रूप ले रहा है। इस मुहिम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सभी पंचायतें ‘अग्रणी पंचायत’ की भूमिका निभा रही हैं। वही ग्राम पंचायत बंजारी के प्रथम नागरिक सरपंच त्रिवेणी तुलाराम पाल ने बताया की सभी महिलाएं बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रही है अन्य पंचायतों के सरपंच और प्रतिनिधि न केवल अपने गांव में कार्यक्रम चला रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे पंचायतों में जाकर सहयोग और मार्गदर्शन भी दे रहे हैं। यही गांव-गांव की एकजुटता और एकता इस आंदोलन की सबसे बड़ी शक्ति बन गई है।महिला कमांडो गठन, ग्रीन कमांडो, स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, सांस्कृतिक उत्थान और सामाजिक भागीदारी जैसे प्रयासों के जरिए यह अभियान हर गांव को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अब यह आंदोलन केवल गांवों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसकी गूंज शासन-प्रशासन तक पहुंचेगी।पंचायतों की यह एकजुटता विकास का नया मॉडल पेश कर रही है।यह अभियान साबित कर रहा है कि जब गांव जागता है तो व्यवस्था भी हरकत में आती है।सरपंच संघ कुरूद का संदेश स्पष्ट है हर पंचायत अग्रणी है, हर सरपंच नेतृत्वकर्ता है, और मिलकर गांव ही बदलाव की असली ताकत है।” सरपंच संघ के संरक्षक टिकेश साहू अध्यक्ष हरिशंकर साहू मीडिया प्रभारी योगेश साहू के नेतृत्व में हर एक पंचायत मोर गांव मोर अभियान मोर स्वच्छता अभियान को लेकर अच्छा पहला जिसमें गांव के सभी सरपंच एक होकर इस अभियान को सफल बना रहे हैं

महिला कमांडो अध्यक्ष गेसिंग बाई टंडन उपाध्यक्ष सत्तू बाई टंडन, चंदा बाई लहरें, सचिव कौशिल्या बाई टंडन,सरपंच त्रिवेणी पाल,पंच धनेश्वरी , जीतेश्वरी बघेल,रेवती बाई, सरपंच प्रतनिधि तुला राम पाल उपसरपंच दारिका साहू ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल राम टंडन, कोषाध्यक्ष सुकर्ण,गौतम टंडन, तुलाराम पाल, यशवंत मनहर,तुलसीराम कुर्रे,रोहित कुर्रे, देवनारायण बघेल,सुरेश बघेल, द्वारिका साहू, ओंकार यादव, कुलबुल टंडन, कौशल टंडन, हुकमत सेन, जितेंद्र यादव, डोमार ,भागवत साहू, पुलिस प्रशासन के टीम ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे!
