ग्राम पंचायत सिलतरा में मोर गांव मोर अभियान के तहत ग्रीन महिला कमांडो का चयन किया-सरपंच संतोष कुमार पटेल

घनश्याम साहू(The chhattisgarh news)


धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के सरपंच संघ कुरूद के नेतृत्व में चल रहा मोर गांव मोर अभिमान अभियान अब एक बड़े जनांदोलन का रूप ले रहा है। इस मुहिम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सभी पंचायतें ‘अग्रणी पंचायत’ की भूमिका निभा रही हैं। वही ग्राम पंचायत सिलतरा के प्रथम नागरिक सरपंच संतोष कुमार पटेल ने बताया की सभी महिलाएं बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रहे है और कोटवार के माध्यम से गांव में मुनियादी कराया गया है कि अपने आसपास के कचरे को और दुकान के जो कचरा निकालते हैं उसको ग्रीन महिला कमांडो को सफाई कर्मी को देने का आग्रह किया और आपने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प लिया

अन्य पंचायतों के सरपंच और प्रतिनिधि न केवल अपने गांव में कार्यक्रम चला रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे पंचायतों में जाकर सहयोग और मार्गदर्शन भी दे रहे हैं। यही गांव-गांव की एकजुटता और एकता इस आंदोलन की सबसे बड़ी शक्ति बन गई है।महिला कमांडो गठन, ग्रीन कमांडो, स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, सांस्कृतिक उत्थान और सामाजिक भागीदारी जैसे प्रयासों के जरिए यह अभियान हर गांव को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।अब यह आंदोलन केवल गांवों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसकी गूंज शासन-प्रशासन तक पहुंचेगी।पंचायतों की यह एकजुटता विकास का नया मॉडल पेश कर रही है।यह अभियान साबित कर रहा है कि जब गांव जागता है तो व्यवस्था भी हरकत में आती है।ग्राम पंचायत सिलतरा ग्रीन महिला कमांडों का गठन सरपंच संतोष पटेल,उपसरपंच भीखम एवं पंच हमेश्वरी साहू,सेवती साहू, खेमिन निषाद के नेतृत्व में किया गया कमांडो का गहन ग्राम सिलतरा अध्यक्ष ममता साहू,उपाध्यक्ष,लीलेश्वरी साहू कोषाध्यक्ष,अध्यवती साहू,सचिव,रमसिला देवांगन,सहसचिव जानकी देवांगन,संरक्षक प्रेमलता साहू,
संरक्षक कालिन्दी साहू,वही सदस्यगण हेमलता साहू, चन्द्रकला साहू,सेवती साहू,मालती साहू,उमेश्वरी साहू,देवेश्वरी साहू,जनक साहू,कुसुम साहू,अंजनी गोस्वामी,नेमिन देवगन,मधु ध्रुव,उर्मिला देवांगन,गीता बाई पटेल,खेमीन बाई निषाद,संतोषी देवांगन,सीमा शर्मा,संतोषी यादव सहित गांव के ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!