
घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)
कुरूद ब्लॉक के ग्राम पंचायत अटंग में वही नवीन आंगनबाड़ी केंद्र लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के विधायक एवं पंचायत प्रतिनिधि मुख्य अतिथि विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि आंगनबाड़ी में बच्चों को प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान की जाती है, जो उनके मानसिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षा से जन जीवन में बदलाव के बारे में कहा कि आज कुरूद में बी ए एल एल बी, बी एड,
पालिटेक्निक,बीपीएड ये सभी रोजगार मूलक विषय है जिसमें पढ़ाई करके बच्चे अपना भविष्य बना सकते है। कुरूद में ये विषयों की पढ़ाई से पालको पर पढ़ाई का अतिरिक्त भार कम हुआ है। जिसमें मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ,जनपद सभापति सिंधु बेस, जनपद सदस्य उर्वशी बांधेकर, सरपंच गायत्री चेलक एव आस पास के ग्रमीण जन हुए शामिल।

इसी क्रम में अटंग स्व. त्रिवेणी चंद्राकर के परिजनों से मुलाकात किए। गोबरा में स्व, कुंजबाई के परिजनों से मुलाकात किए। सिधौरी खुर्द में स्व. कन्हैया यादव के परिजनों से भेट मुलाकात किए। जिसमें जितेंद्र बांधेकर खूबलाल साहू,राहुल बांधेकर रामस्वरूप साहू,पूनाराम साहू,रामजी साहू कुंदन चंद्राकर, कोमल शुक्ला, निरंजन साहू,मन्नु साहू,दिलीप यादव,हेमराज साहू,रवि श्रीवास,तेजन साहू,मिलन साहू धनराज यादव,भोपाल चंद्राकर, सतवन साहू,राहुल बांधेकर सहित सभी की उपस्थिति रही।
