अधिवक्ता संघ कुरूद के अध्यक्ष बने अधिवक्ता रमेश पांडेय

घनश्याम साहू

कुरूद-अधिवक्ता संघ कुरुद का चुनाव मतदान के तहत हुआ जिसमें कुरुद भखारा मगरलोड के अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए वोट डाला
जिसमे कुल93 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया अध्यक्ष पद हेतु रमेश पांडेय ओमप्रकाश चंद्राकर एकनाथ साहू के मध्य त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमे अध्यक्ष हेतु रमेश पांडेय अपने निकट प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश चंद्राकर को परास्त कर07 वोटो से विजयी हुए वही रमेश पांडेय को47 वोट ओमप्रकाश को40वोट व एकनाथ साहू को 05वोट प्राप्त हुए उपाध्यक्ष हेतु नरेश डिंगरे और हेमंत सिन्हा के मध्य कड़ा सीधा मुकाबला हुआ जिसमें नरेश डिंगरे ने 69 व हेमंत सिन्हा ने23वोट प्राप्त किया इस प्रकार से अधिवक्ता रमेश पांडेय अध्यक्ष
उपाध्यक्ष अधिवक्ता नरेश डिंगरे चुनाव जीत कर निर्वाचित हुए वही सचिव हेतु यशवंत साहू सह सचिव हेतु श्याम शंकर चंद्राकर
कोषाध्यक्ष हेतु महेंद्र साहू कीड़ा सचिव हेमंत निर्मलकर निर्विरोध निर्वाचित हुए है l
अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी श्री गुणवंत सोलंके सहायक चुनाव अधिकारी श्री यजुवेंद्र साहू ने उक्त चुनाव को सम्पन कराया l रमेश पांडेय अधिवक्ता को अध्यक्ष चुने जाने व समस्त पदाधिकारियों के निर्वाचित होने पर अधिवक्ता संघ कुरुद के संरक्षक एल पी गोस्वामी पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र साहू एल पी द्विवेदी आई एस परमार मुकेश साहू मायाराम साहू सहित वरिष्ठ अधिवक्ता बी डी साहू रमेश सिन्हा रमाकांत चंद्राकर सूरज लम्बा प्रदीप यादव तरुण यदु संतोष बैस दीपक परमार मनहरण भ्रातद्वाज अनेन्द्र साहू तरुणयदु राजेन्द्र सर्वा सुमन प्रकाश ठाकुर दीपक साहू राकेश साहू पवन साहू अशोक पटेल हेमंत सिन्हा यशवंत साहू मोहेंद्र चंद्राकर दीपक परमार तरुण
तोरण साहू जीवराम ध्रुवंसी जितेंद्र तेलासी जय प्रकाश साहू अरविंद साहू राजेश साहू जालम सिंग साहू तोश कुमार चक्रधारी गुलेश्वर साहू राकेश देवांगन खेमन निर्मलकर गिरधर साहू बलदाऊ साहू कमल रात्रे कमल नारायण साहू पवन साहू जगेन्द्र
चंद्रशेखर सिन्हा अस्वनी चंद्राकर लोकेश दत्त भार्गव महेंद्र साहू सहित सभी अधिवक्ता सहित उनके शुभ चिंतकों ने शुभ चिंतकों ने शुभकामना दिए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!