घनश्याम साहू कुरूद-छ.ग़.सहायक शिक्षक,समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर,जिला अध्यक्ष दौलत ध्रुव ने जिला कार्यालय द्वारा जारी आदेश समर कैंप 1मई से 15 मई तक स्कूलों में लगाने के आदेश को अव्यवहारिक बताया है, जहां एक ओर प्रदेश में भीषण गर्मी,लू,और डिहाइड्रेशन जैसे स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा हो उस समय बेतुके आदेश निर्देश अधिकारी करते है, और बाद में संघ को संज्ञान में लाना पड़ता है,एक ओर जहां रायपुर और अन्य जिले में समर कैंप निरस्त किया गया है,वही धमतरी में भी निरस्त करने की मांग की गई है।
प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर,दौलत ध्रुव,लिलेश्वर ग्वाल, लुकेश साहू,शंकर मानिकपुरी, नवीन मार्कण्डेय,रोमन राते,रामेश्वर, फ़ालेश कुर्रे,अभिषेक सिंह,हरिशंकर सेन आदि ने तत्काल संगठन लेने की बात कही है।
