विकासखंड शिक्षाधिकारी कुरूद की मनमानी-सर्वशैक्षिक संघ ने की हटाने की मांग

सर्व शैक्षिक संघ कुरूद की अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्व शैक्षिक संघ के पदाधिकारीयो ने शिक्षकीय समस्या को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए तत्काल कार्यवाही कराने कजुट हुए वही बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई
1, ब्लॉक शिक्षा कार्यालय कुरूद में कई वर्षों से पेंडिंग पड़े सेवा पुस्तिका संधारण,अद्यतन नहीं किया गया है, जिससे कार्यालय की संवेदनहीनता,स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है
2,सेवा पुस्तिका के द्वितीय प्रति को सत्यापित नहीं किया गया है,जो शिक्षकों को गुणवत्ता की बात कहने वाले खंड शिक्षा अधिकारी की गुणवत्ता का पता चलता है, और खुद अपने कर्तव्यों से भाग रहा है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है
3,शिक्षा वर्ष 2013,14से काटी गई आयकर राशि को beo कार्यालय खुद के अकाउंट में रखा है,जिसे आज तक शिक्षकों को वापस नहीं किया गया,जबकि पूरी गलती कार्यालय की है, जो उक्त वर्ष का आयकर जमा नहीं किया गया,जबकि उक्त विषय को संघ के द्वारा कई बार अवगत कराया गया जिस पर कोई संवेदन शीलता नहीं दिखाई गई, और शिक्षकों के पैसे को कुंडली मार कर बैठा है,जो पूर्णतः अनुचित है
4ब्लॉक कुरूद में पदस्थ एक शिक्षक जो समन्वयक के आदेश को पालन करने स्वयं डाक छोड़ने कुरूद कार्यालय गया था,जिसकी जानकारी समन्वयक को थी उसके बाद भी जानबुझकर स्पष्टीकरण भेजा गया, और शिक्षक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जो सर्वथा अनुचित है
5, एक शिक्षिका जो अपने प्रधान पाठक के कहने पर शाला अभिलेख संबंधी स्टेशनरी समान खरीदी के लिए गई थी,जबकि प्रधान पाठक ने beo को यह जानकारी निरीक्षण के दौरान दे दी गई थी, फिर भी स्पष्टीकरण जारी कर विभिन्न ग्रुपों में डालना, शिक्षकीय भावना को आहत पहुंचाने वाली है उक्त कार्य खंड कार्यालय के अधिकारी के द्वारा शिक्षकों के प्रति दुर्भावना को दर्शाती है
6,प्रमोशन या स्थानांतरित शिक्षकों को अपूर्ण कर सेवा पुस्तिका भेजा जाता है,जिससे शिक्षक परेशान हो कर मजबूर करता है,और एवज में भारी राशि की मांग की जाती है
7,मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी, सुशासन तिहार कार्य में ड्यूटी, फिर स्कूली कार्य के लिए भी एक साथ कार्य करने दबाव डाला जाना, फिर शिक्षकों के द्वारा, समन्वयकों के द्वारा अवगत होने पर भी स्पष्टीकरण देना,जरूरत से ज्यादा वॉट्सएप मेसेज बनाना और दबावपूर्ण कार्य कराने मजबूर किया जाता है,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा, महिला शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाते रहा है, जिनकी शिकायत शिक्षकों ने संघ के समक्ष रखी है,ऐसे मानसिक,प्रताड़ित करने वाले abeo को तत्काल हटाया जाए, नहीं तो समय रहते, सभी संघ पदाधिकारी,उच्च विभागीय कार्यालय का घेराव कर, तथा माननीयों के पास जाकर तत्काल हटाने की मांग करेंगेआज के बैठक में प्रांतीय,जिला,ब्लॉक,पदाधिकारी, कर्मचारी फेडरेशन संयोजक अशोक निर्मलकर,प्रांतीय अध्यक्ष हरीश देवांगन व्यायाम शि.संघ,राजेश पांडे तृतीय व.कर्मचारी संघ, हुलेश चंद्राकर प्रांतीय प्रवक्ता स.शि.संघ, नूतन चंद्राकर,व्याख्याता संघ,हुमन चंद्राकर संयुक्त शिक्षक संघ,योगेंद्र चंद्राकर, जे के साहू,प्रकाश चंद सेन शिक्षक संघ,मनीषदेव वर्मा, फ़ालेश कुर्रे,हरीश निर्मलकर,भावेश चंद्रवंशी,आदि सर्व शिक्षक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,और मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!