
घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)
आज दिनांक 29/03/2025 को व्हाट्सप पर beo कार्यालय कुरुद द्वारा मूल्यांकन कार्य हेतु निर्देश जारी होते ही सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरूद ने आगामी हिन्दू पर्व चैत नवरात्र व मुस्लिम पर्व ईद के मद्देनजर मूल्यांकन की तिथि मे आवश्यक संशोधन करते हुए 1 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य किये जाने की मांग को लेकर फेडरेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के नाम विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरुद को ज्ञापन सौपा।सहायक शिक्षक फेडरेसन ने मांग किया है कि 30 मार्च को नवरात्र के साथ रविवार अवकाश का दिन है तथा 31 मार्च ईद का शासकीय अवकाश है व दोनों ही पर्व आस्था से जुडा हुआ है ऐसे मे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उच्च कार्यालय के आदेश का हवाला देते हुए मूल्यांकन कार्य के लिए आदेशित करना उनके मनमानी रवैए को प्रदर्शित करता है जबकि मूल्यांकन कार्य 11 अप्रैल तक पूर्ण करने को कहा गया है। इस संबंध मे सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष कुरुद द्वारा deo साहब से टेलीफोनिक चर्चा किये जाने पर ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो को निलंबित किये जाने की धमकी दी गई। उनके इस व्यवहार से आहत होकर सहायक शिक्षक फेडरेशन अपने सदस्यों से अपील करती है यदि मांग के अनुसार अपेक्षित संशोधन नहीं किया गया तो अवकाश तिथि मे मूल्यांकन कार्य का विरोध किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होंगी विदित हो कि उल्लास महापरीक्षा जो कि दिनांक 23 मार्च रविवार अवकाश के दिन सम्पादित हुई जिसमे सभी शिक्षकों ने 10 से 5 बजे तक ड्यूटी कर कार्य को सम्पादित किया,विभाग इसे भूलकर अवकाश को भी कार्यदिवस मानकर कार्य करवाने की नई परंपरा लागू कर रही है जो की उचित नहीं है।

ज्ञापन सौपने वालों मे सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे, पदाधिकारीगण इंद्रजीत बंजारे, प्रदीप सोनबेर, लिलेश्वर ग्वाल,अभिषेक सिंह,खेमचंद देशलहरे ,हरिशंकर सेन,सय्यद इनायत अली, शहनाज बानो, भानुप्रताप नेताम, सेवक राम पटेल, गोपाल ठाकुर, खिलेश्वर साहू, धर्मराज ध्रुव, शिप्रा कन्नौजे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, रामकृष्ण साहू, थनेद्र साहू, पूनम साहू, मदन चंद्राकर,रोमन रात्रे ,अवध राम यादव आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।*
