कलेक्टर लोहरसी के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई के साथ भोजन व्यवस्था की जानकारी ली

घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)

धमतरी शहर से लगे लोहरसी के आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले छोटे बच्चों जेसमिन और देवांशी ने अपनी वाक्पटुता से आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव एवं महिला बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का को खासा प्रभावित किया। आज सुबह कलेक्टर ने इस आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहा पहुंचे बच्चों से बातचीत की। उन्होंने सभी उपस्थित बच्चों के नाम पूछे। कलेक्टर ने प्ले कार्ड दिखाकर बच्चों से उनमें बनी आकृतियों के बारे में पूछा। साइकिल के प्ले कार्ड को देखकर जेसमिन ने तपाक से उत्तर दिया और कहा कि मोर घर भी हे साइकिल, मोर पापा चलाथे, मैं हा बैठथों। वहीं देवांशी ने हेलकॉफ्टर के प्ले कार्ड को पहचान कर उत्तर दिया। कलेक्टर इन दोनों नटखट बच्चियों की बाल लीलाओं से बहुत प्रभावित हुए और उनकी प्रशंसा की। श्री मिश्रा ने आंगनबाड़ी के अन्य बच्चों को भी अच्छे से पढ़ाने, साफ-सफाई का महत्व बताने तथा शालीनतापूर्वक अच्छी बातें करना सिखाने की सलाह कार्यकर्ता को दी।

आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों के नाश्ते और भोजन के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बच्चां के लिए बने रेडी-टू-ईट के पोषक हलवे का स्वाद भी चखा। श्री मिश्रा ने बच्चों को निर्धारित समय पर नाश्ता कराने और भोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषक आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी वही उपस्थित महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। मिश्रा ने बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी संचालन के समय की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में आंगनबाड़ियां सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित हो रहीं हैं। शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल से आंगनबाड़ियों का समय सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!