कुरूद नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)

कुरूद नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कुरूद कांग्रेस के संगठन एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों के उपस्थिति में एवं पार्षद साथियों के साथ प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करने रायपुर एवम दुर्ग निवास पहुंचकर पूरे प्रदेश में मुझ जैसे युवा कांग्रेस के युवाओं को आगे बड़ाकर उन्हें एक जिम्मेदारी, एक मौका प्रदान कर युवाओं को आगे बड़ाने वाले छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान युवा अध्यक्ष दीपक बैज जी , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा जी, के निवास स्थल पहुंचकर सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त कर गज माला पहनाकर, एवं मिठाई खिलाकर सभी का आशीर्वाद लेकर आभार व्यक्त किए नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ जैसे युवा पर जो भरोसा और विश्वास कर जो जिम्मेदारी दी है उस भरोसे , विश्वास को बरकरार रख कर सभी वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में, सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कुरूद शहर की आम जनता को निःस्वार्थ भाव से सेवा करूँगा और सभी वर्गों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करूँगा!


इस अवसर पर पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व राज्यमंत्री डॉ.सुश्री राजकुमारी दीवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश्वर साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर, गीता राम सिन्हा, रवि शर्मा , शत्रुहन साहू , पार्षद उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव, पूर्व पार्षद राघवेंद्र सोनी ,ऐश्वर्य साहू, महिम शुक्ला, सोमप्रकाश साहू, तुकेश साहू , योगेश साहू, के साथ सहित सभी कांग्रेसजनों ने मुलाकात कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय राजनीतिक परिस्थियों से अवगत कराकर कांग्रेस संगठन को मजबूत कर जनता की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!