नगर पंचायत कुरूद में काम काज हुआ प्रारंभ.पी.आई.सी. मेम्बरों का हुआ गठन

घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)

पहली बैठक विभिन्न एजेंडे का होगी 20 मार्च को, सभी विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों को बांटा गया कार्य नगर पंचायत कार्यालय कुरूद में अध्यक्ष- पार्षदों का शपथग्रहण, उपाध्यक्ष निर्वाचन और होली त्योहार के बाद आज से नगर विकास के लिए काम काज प्रारंभ हो गया है, आज अध्यक्ष महोदया के आदेशानुसार सबसे पहले पी.आई.सी. मेम्बरों का गठन किया गया, पी.आई.सी के सभी पाँच सदस्यों को विभागों का वितरण किया गया, अध्यक्ष महोदया के अध्यक्षता मे 20 मार्च को अध्यक्ष कक्ष में पी.आई.सी के पहले बैठक भी आहुत किया गया है,

जिसके लिए नगर विकास हेतु विभिन्न एजेण्डा पी.आई.सी. बैठक के लिए आज जारी किया जा रहा है ! आज कार्यालयीन समय में अध्यक्ष महोदया ज्योति भानु चन्द्राकर ने सुबह से ही विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पी.आई.सी. गठन, सभी पांचों विभागों में पार्षदों को सभापति बनाया गया, कर्मचारियों को विभागों का वितरण किया गया, 20 मार्च को पी.आई.सी. बैठक के लिए विभिन्न एजेण्डा तैयार करने से लेकर नवरात्र प्रारंभ में नगर विकास हेतु लोकार्पण-शिलान्यास के लिए तैयारी करने, 31 मार्च को परिषद की पहली बैठक तैयारी हेतु बजट तैयार करने के लिए निर्देशों और सभी 15 वार्डों में बजट के लिए पार्षदों से विकास कार्यों के लिए अनुशंसा पत्र मंगाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय अध्यक्ष महोदया ने लिए है !यह निर्णय आज विधायक, सांसद, कलेक्टर महोदय को सादर सूचनार्थ प्रेषित किया जा रहा है, साथ ही समस्त सम्मानिय पार्षदों एवं नगर के मिडिया प्रतिनिधियों और नगर पंचायत के सोसल मिडिया ग्रूप में भी प्रेषित किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!