बगौद के सरपंच दशोदा कमलेश साहू के साथ ग्रामीण जन ने धूमधाम से मनाई गई होली, समरसता के रंग में रंगे ग्रामीणजन

घनश्याम साहू( the chhattisgarh news)

बगौद में शुक्रवार को रंगों का महापर्व होली ग्रामीण इलाकों में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं सरपंच दशोदा कमलेश साहू ने बताया कि इस त्यौहार में हर वर्ग के लोगों में पर्व के प्रति विशेष उत्साह नजर आया सुबह से ही लोग इस उत्सव में डूबने लगे और चारों ओर रंगो की उमंग बिखरने लगी। आमजन परिवार जनों के साथ घरों में पर्व मनाकर खुशियों का इजहार करने लगे, वहीं घरों-घर जाकर अपने मित्रों और शुभचितकों को रंग से सराबोर कर प्रेम और समरसता के इस महात्सव में चार चांद लगाने लगे पर्व के दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों , गणमान्य जनों और विशेष वर्ग के लोगों से मिलकर आम लोगों ने पर्व की खुशियां बिखेरी। सभी एक दूसरे को पर्व के रंगो से सजाकर और मिठाई खिलाकर इस उत्सव की सुंदरता को और बढ़ाने लग

इसी तरह गली मोहल्लों में युवा वर्ग गीत संगीत में थिरकते हुए त्यौहार का जश्न मनाने लगे। वहीं सरपंच के घर के पास और कुछ स्थानों पर पारंपरिक नगाड़ों की मनमोहक ध्वनि से सजे फाग गीत गाते हुए इस महापर्व की मस्ती में डूबने लगे। इस तरह पूरे नगर में दिनभर त्यौहार को लेकर उल्लास बना रहा।छोटे बच्चो ने अपनी चंचलता से इस उत्सव की खुशियों को दुगुना कर दिया वहीं आमजन समरसता और प्रेम के रंग में रंगकर भाईचारे और एकता का संदेश देने लगे। इस त्यौहार में सभी वर्ग के लोग काफी आनंद दिखाई दिए,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!