शिक्षा विभाग की ये कैसी तैयारी न पेपर बंडलिंग के लिए लिफाफा न आवश्यक दस्तावेज परीक्षाफल पंजी पर भी संशय- प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर

घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, जिला अध्यक्ष दौलत राम ध्रुव ने केंद्रीकृत परीक्षा और सामान्य परीक्षा और परीक्षाफल अद्यतन की निष्क्रिय मार्गदर्शन पर सवाल खड़ा किया है, साथ ही केंद्रीकृत परीक्षा के नाम से राज्य से प्राप्त फंडों का भी जिला स्तर में सही उपयोग नहीं करने का आरोप लगाया है, चूंकि परीक्षा सर पर है और आवश्यक फॉर्मेट जैसे एकरूपता वाली लेमिनेटेड लिफाफा,कवर पर चिपकाए जाने वाली फॉर्मेट आदि को जिला से ब्लॉक ब्लॉक से केंद्रों को उपलब्ध करवाना चाहिए,जबकि ऐसा नहीं हो रहा है, फेडरेशन ने मांग किया है कि अभी तक परीक्षाफल कौन सा तैयार करना है,(मासिक मूल्यांकन,त्रैमासिक,अर्धवार्षिक वाले भी है) और किस फॉर्मेट में काम करना है उच्च कार्यालयों को भी पता नहीं, बार बार संशोधन जैसे डाक और pdf डाल दिया जा रहा और इसे प्रधान पाठकों को कॉपी निकालने कहा जाता है,साल भर फोटो कापी करवाने की परंपरा का जन्म हो चुका है,जबकि राज्य से प्राप्त अनुदान राशि इस हिसाब से पर्याप्त नहीं है, ईससे शिक्षक भ्रमित है, एक ओर समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग अलग अलग मूल्यांकन करवाते है, और हर साल इनके डिजाइन और आंकलन की प्रक्रिया को अंतिम समय में बदल दिया जाता है……शिक्षकों को ये पता नहीं होता कि आखिर काम किसमें करना है राज्य कार्यालय को चाहिए इसका समाधान जल्द निकालने पर कार्य करें, जैसे यक्ष प्रश्न है जिनका समाधान हर शिक्षक चाहता है
साथ ही…
1- एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक, मिडिल स्कूल में 5वीं 8वीं की परीक्षा के दौरान बाकी लोकल कक्षा 1से4, व 6,7 का समय क्या होगा? और MDM का संचालन कैसे होगा, और भोजन बच्चों को कब दिया जाए इनके ऊपर कोई जा करी नहीं…

2-जिस दिन परीक्षा नहीं है उस दिन स्कूल का समय क्या होगा?

3-केंद्रीकृत परीक्षा के लिए आवश्यक पैकेजिंग के लिए लिफाफा का पता नहीं, तथा आवश्यक फॉर्मेट जो जानकारी भरी जानी है, वो जिला कार्यालय से उपलब्ध क्यों नहीं करवाया जा रहा, हर pdf को स्कूल से निकलवाने की परंपरा क्यों?
4-अभी 5वीं,8वीं की अंकसूची में जाती का कालम नहीं है,इसमें भी संशोधन कर अंकसूची का डेमो जारी करे…जिला धमतरी से समस्त ब्लॉक पदाधिकारीगण एवं प्रधान पाठकों और शिक्षकों ने शीघ्र समाधान की मांग की हैजिसमें लोकेश साहू, शरीफ बेग मिर्जा,नरेंद्र सिन्हा, तेजलाल साहू, फलेश्वर कुर्रे,शंकर मानिकपुरी,शिप्रा कन्नौजे,रामेश्वर साहू, टीमें।लाल ,रोमन रात्रें, भेषज,नवीन मार्कण्डेय,अभिषेक सिंह,प्रकाशचंद, आदि शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!