सहायक शिक्षक फेडरेशन कुरूद ने शोकाकुल परिजन को समर्पित की संवेदना राशि

घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)

आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सहायक शिक्षक फेडरेशन के सक्रिय सदस्य हरिशंकर साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चिवरी के संपूर्ण जलांजलि एवं नहावन कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरूद के द्वारा संकुल संकरी तथा संकुल सिर्री के समस्त शिक्षकों के विशेष सहयोग से शोकाकुल परिजन को 60600 रु.संवेदना राशि प्रदान की गई । सहायक शिक्षक फेडरेशन के तत्वाधान में अपने सिर्री संकुल अध्यक्ष हरिशंकर साहू के निधन पर संवेदना राशि हेतु ब्लॉक में अपील की गई जिसमें समस्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके परिणाम स्वरूप इतनी बड़ी धनराशि एकत्रित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि स्वरुप यह राशि परिजनों को भेंट की गई। विदित हो कि विगत 22 अप्रैल 2025 को सहायक शिक्षक फेडरेशन के संकुल सिर्री के संकुल अध्यक्ष हरिशंकर साहू जी का हृदयाघात के चलते आकस्मिक निधन हो गया था जिसका आज संपूर्ण कार्यक्रम उनके गृह ग्राम संकरी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, कोषाध्यक्ष फ़ालेश्वर कुर्रे, सचिव हेमलाल साहू ,सहसचिव शंकर दास मानिकपुरी ,ब्लॉक प्रवक्ता रामेश्वर साहू,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नौजे, जोन प्रभारी चेतन लाल साहू, डोशन साहू ,निर्मल प्रकाश सोनी,दिलीप कुमार साहू,रामनारायण साहू,नरेंद्र कुमार साहू,देवनाथ साहू मिथिलेश कुमार साहू एवं सिर्री समन्वयक राम निहोरा साहू,संकरी समन्वयक बिशन राम साहू ,दिनेश कुमार साहू की उपस्थिति में फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरूद द्वारा संग्रहित राशि प्रदान की गई। ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने बताया की सहायक शिक्षक फेडरेशन इस प्रकार दुखद घड़ी में अपने सदस्यों के साथ हमेशा खड़ा रहता है तथा आकस्मिक घटना पर संगठन द्वारा शोक संवेदना अभियान के तहत दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि स्वरुप शोकाकुल परिजनों को संवेदना राशि प्रदान की जाती है

इसी तारतम्य में आज संपूर्ण कार्यक्रम में पूरे ब्लॉक भर से सैकड़ो शिक्षक श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए । तथा संकुल संकरी व सिर्री के समस्त शिक्षकों के साथ-साथ पूरे ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा प्रदान की गई राशि एकत्रित कर इस अभियान को जारी रखा गया हैफेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष ने इस मुहिम में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग कर मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं का परिचय देने वाले सभी शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे मुहिम में सभी शिक्षक साथियों के सहयोग की अपेक्षा के साथ संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!