गोजी में शिव शक्ति महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)


ग्राम गोजी के बाजार चौक में 2 मई से 4 मई तक विश्व शांति हेतु शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन परम श्रद्धेय गुरुदेव उमेशानंद गिरि महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है । जिनकी तैयारी पर स्वयं गुरुदेव ग्राम गोजी पहुंचकर आयोजक समिति व उनके शिष्य गण के साथ 24 कुंडी शिव शक्ति महायज्ञ आयोजन हेतु 24 कुंड का निर्माण बाजार चौक में किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के साधु संतों के अलावा वृंदावन काशी व अयोध्या के साधु संतों का आगमन होने की संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समिति व जिम्मेदारी दिया गया है सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी में ग्रामीण अध्यक्ष बरातु राम ,साहू समाज के अध्यक्षतुकाराम, इंद्र नारायण जिला साहू समाज युवा प्रकोष्ठ, थानेश्वर तारक अधिवक्ता पूर्व सरपंच, जयमित्र साहू सरपंच, भेपेंद साहू उपसरपंच, देवलाल पाल, दौलत साहू ,जलाल साहू, उमेश साहू,देव प्रकाश ,सतीश , उमेश पाल, व लक्षण पेंटर ,वासुदेव सोनवानी, माखन साहू, ठाकुर राम साहू, रामनाथ साहू ,विज्ञान साहू ,पवन साहू व ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!