
घनश्याम साहू
कुरूद बल्क के शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुर में नेवता भोज में सभी बच्चों को पोषक आहार के रूप में खीर, पुडी, केला परोसा गया जिसमें क्षेत्र की जनपद सदस्य सुनील गायकवाड के द्वारा किया गया शाला विकास समिति के अध्यक्ष संध्या खुटियारे,रति साहू,पूर्णिमा,दुर्गा चंदेल,सरिता मानिकपुरी,लता साहू, उमेश्वरी कुर्रे, जया जांगड़े, ईश्वरी चंदेल, चंपा बाई बंजारे एवं शिक्षक नेतराम मारकंडे, शिक्षिका गंगाबाई साहू की उपस्थिति रहा।,,,
