कुरूद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला का किया आयोजन

घनश्याम साहू

कुरूद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श की एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को करियर से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या ग्लोरिया मिंज के प्रेरक संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा और कड़ी मेहनत आवश्यक है। हमें अपने लक्ष्य को पहचानने और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।इस कार्यशाला में विशेषज्ञ एवं ए. बी. एस फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक राय व उनके साथी कृष्ण ने छात्रों को करियर योजना बनाने और उसे प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के महत्व पर जोर दिया।अभिषेक राय ने कहा,”अपनी योजना और लक्ष्य के बारे में शुरुआत में दूसरों को साझा न करें। योजना को गुप्त रखें और उस पर पूरी ईमानदारी व मेहनत से काम करें।”उन्होंने विभिन्न करियर विकल्पों, कौशल विकास और भविष्य की चुनौतियों पर भी चर्चा की


कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को न केवल शिक्षा और करियर की बेहतर समझ प्रदान करना था, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने में सहायता करना भी था।
कार्यशाला में छात्रों ने अपनी शंकाओं का समाधान पाया और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रेरित महसूस किया। कार्यक्रम का समापन विजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया ,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!