
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ईश्वर साहू ने बहुत से मुद्दों पर बात करते हुवे कहाँ की गांवो का कायाकल्प करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर साल एक-एक ग्राम पंचायत को लाखों करोड़ों रुपए देते हैं। इन पैसों से वहां शौचालय, नाली,पीने के लिए पानी, साफ सफाई, पक्के निर्माण होने चाहिए। गांव में सिंचाई की सुविधा हो ये भी प्रधान का काम है। आप के घर का पानी सड़क पर न बहे ये भी पंचायत का काम है, लेकिन ग्राम पंचायत बगौद में आपसी तालमेल न बैठने व मनमुटाव के कारण कुरुद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगौद में इस पांच वर्ष में विकास कार्य शून्य रहा। ईश्वर साहू ने आगे बताया के क्षेत्र कदावर विधायक अजय चंद्राकर विकास पुरूष हैं। लेकिन ग्राम पंचायत बगौद की जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ अपनी निजी आवश्यकताओ की खाना पूर्ति हेतु पार्टी की छवि धूमिल करने का काम किया हैं। ईश्वर साहू ने आगे कहाँ की आज लोग पानी के लिए कतार लागए दर दर भटकते हैं पानी ही नहीं बगौद (भाठापारा) अभी भी बहुत से सुविधाएं से वंचित हैं और विकास शून्य हैं ।ईश्वर साहू ने कहाँ की अभी पंचायत चुनाव आने वाली है निश्चित ही जमीन से जुड़े युवाओं को मौका देवे, युवा देश की दिशा एवं दशा बदल सकता हैं, युवा पीढ़ी को मौका देने की बात कहीं।
