
घनश्याम साहू
कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंवरी में जनपद सदस्य सुनील गायकवाड ने जब से पद ग्रहण किया तब से लेकर आज तक अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं वही डॉ सुनील गायकवाड़ जनपद पंचायत कुरूद के द्वारा सीसी रोड निर्माण कुंभ निर्मलकर घर से हामिद पटेला घर तक 198000 के स्वीकृत कराया गया और जिसके भूमि पूजन किया गया इस मातृ भूमि के पूजा मे समस्त ग्रामवासी एवं जनपद सदस्य की उपस्थिति रहा।
