
घनश्याम साहू
धमतरी 17 दिसम्बर 2024 को सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगौद में प्राधिकृत अधिकारी कुलेश्वर चंद्राकर एवं प्रभारी समिति प्रबंधक जितेंद्र पाल एवं अतिथि द्वारा किसानों को साल एवं श्रीफल देकर का सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर उपार्जन केंद्र बगौद में गया जहां भारत माता के तैल चित्र का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा एक वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा किए गये विकल कार्यों तथा किसान हित में लिये गये प्रयासों के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कुलेश्वर चंद्राकर प्राधिकृत अधिकारी बगौद विशिष्ट मालक राम साहू, अति विशिष्ट अतिथि टिकेंद्र बैस शाखा प्रबंधक कुरूद इस दौरान प्राधिकृत अधिकारी कुलेश्वर चंद्राकर ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा एक साल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए गए हितग्राहियों का सम्मान किया जा रहा है। वहीं संबंधित विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को ग्रामीणों के बीच पहुंचाया जा रहा है। इनमें महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड, कृषक उन्नति योजना इत्यादि।सम्मानित होने वालों में इंदल राम साहू चोरभट्टी ,नवल कुमार साहू चोरभट्टी ,वेद प्रकाश निर्मलकर भूसरेगा, कमलेश चंद्राकर बगौद ईश्वर पाल चोरभट्टी ,शिवनाथ साहू बगौद, वही इस कार्यक्रम में पूर्व प्रबंधक लीलेश्वर सेन ,यमन साहू ,द्वारिका साहू, सतीश साहू ,घनश्याम चंद्राकर, बलिराम बघेल ,हुकुम चंद्राकर, भागवत निषाद , तेजराम ध्रुव ,जोनूराम साहू ,विष्णु यादव ,यादराम साहू, बाला यादव , कमलेश साहू कंप्यूटर ऑपरेटर तरुण साहू सुरेश नेताम आदि, आसपास के ग्रामीणजन सभी उपस्थित रहे।
