
घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त विधायकों को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति के निदान की मांग को लेकर माननीय विधायक कुरूद को ज्ञापन सौंपा गया।ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार माननीय विधायकों को ज्ञापन देने की कड़ी में आज विधानसभा कुरूद के माननीय विधायक अजय चंद्राकर जी को ज्ञापन सौंप कर मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतन प्रदान करने की मांग की गई।प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर ने कहा कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय निर्देशानुसार मोदी की गारंटी पूर्ण करो अभियान के तहत प्रथम चरण में संगठन ने माननीय विधायक को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वादे के मुताबिक सरकार को अपनी घोषणा को पूरा कर मोदी की गारंटी पूरा करने की मांग की गई । लंबे समय से प्रदेश के शिक्षक सरकार को आशा भरी नजरो से देख रहे शिक्षको को पूरा विश्वास है मोदी की गारंटी पर इस विश्वास को सरकार को पूरा करना चाहिए।
आज संगठन के प्रांतीय निर्देश पर हम ज्ञापन दे रहे हमारी मांगो पर सरकार ने सकारात्मक विचार न किया तो आगामी समय फेडरेशन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।आज ज्ञापन के माध्यम से हम अपने जनप्रतिनिधियों से निवेदन कर रहे है सरकार को हमारे निवेदन का सम्मान करते हुए तत्काल मोदी की गारंटी को पूरा करना चाहिए ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने कहा कि प्रदेश के सहायक शिक्षक लंबे समय से वेतन विसंगति का दंश झेल रहे हैं ऐसे में सरकार की मोदी की गारंटी के तहत की गई सरकार की घोषणा के पूरे होने का इंतजार कर रहे सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया परन्तु 100 दिन में मोदी की गारंटी पूरा करने का वादा करने वाली सरकार आज पर्यन्त तक इस मांग पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की है जिसके चलते प्रदेश के शिक्षकों में हताशा का माहौल निर्मित हुआ है विधायक की ओर से उनके कार्यालय प्रतिनिधि जी. एस. कामडे ने ज्ञापन प्राप्त किया तथा विधायक महोदय को तत्काल अवगत कराने का आश्वासन दिया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे, सहसचिव शंकर लाल मानिकपुरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नोजे, जोन उपाध्यक्ष चेतन साहू सहित हरीश सोनबेर, मदन चंद्राकर,हरिशंकर सेन संतोष मारकंडे, लेखराम साहू आदि बड़ी संख्या में ब्लॉक के सहायक शिक्षक उपस्थित थे अगर मोदी की गारंटी पर सरकार गंभीरता से कार्य नहीं करेंगी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में फेडरेशन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
