छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड कुरूद द्वारा आज मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के नाम कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को ज्ञापन सौपा

घनश्याम साहू ✍️

ज्ञापन के माध्यम से मोदी की गारंटी के अंतर्गत किए गए वादों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की गई। इसमें विशेष रूप से सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के निराकरण तथा क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किए जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई। शिक्षकों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों के अनुरूप अब तक क्रियान्वयन नहीं होने से सहायक शिक्षक लंबे समय से प्रभावित हैं।विधायक की ओर से उनके कार्यालय प्रतिनिधि एस. कामडे ने ज्ञापन प्राप्त किया तथा विधायक महोदय को तत्काल अवगत कराने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे, सहसचिव शंकर लाल मानिकपुरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नोजे, जोन उपाध्यक्ष चेतन साहू सहित हरीश सोनबेर, मदन चंद्राकर,हरिशंकर सेन संतोष मारकंडे, लेखराम साहू आदि बड़ी संख्या में ब्लॉक के सहायक शिक्षक उपस्थित थे।शिक्षकों ने माननीय विधायक से आग्रह किया कि वे सहायक शिक्षकों की जायज मांगों को सरकार तक प्रभावी रूप से पहुंचाकर शीघ्र निराकरण कराएं, ताकि मोदी की गारंटी के अंतर्गत किए गए वादे धरातल पर पूरे हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!