
घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की सामान्य वार्षिक प्रतिनिधि सभा 16 नवंबर 2025, दिन रविवार को ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट, अभनपुर, रायपुर (छत्तीसगढ़) में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल (डा) हरेंद्र त्रिपाठी के अध्यक्षता एवं सैन्य मातृशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष श्यामा साहू की उपस्थिति में भारत माता एवं शहीद जवानों की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित तथा दीप प्रज्ज्वलितकर राज्य गीत, संगठन गीत, तथा राष्ट्रगान से आरंभ किया गया, बैठक में आये प्रदेश पदाधिकारी एवं समस्त जिला इकाइयों के पदाधिकारी गण एवं समस्त जिला इकाई सैन्य मातृशक्ति के द्वारा अपने एक वर्ष का कार्यशैली का विवरण एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दौरान उपलब्धि और आने वाली परेशानियाँ को साझा किया. पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्ति विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया. छोटी टोली द्वारा विभिन्न मुद्दो चर्चा किया गया। प्रांतीय कैबिनेट की 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण पुनः मनोनयन पर भी चर्चा की गई बैठक में 79 पूर्व सैनिक एवं 35 सैन्य मातृशक्ति अपनी उपस्थिती प्रदान किये। बैठक के अंत में हवलदार खेमचंदनिषाद, अध्यक्ष जिला रायपुर द्वारा आभार प्रदर्शन कर राष्ट्रगीत के साथ संपन्न हुआ।
