
घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)
धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगौद के सरस्वती शिशु मंदिर में हर साल की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर विविध गतिविधियों से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सप्तशक्ति संगम बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं, व्यंजन प्रतियोगिता तथा आकर्षक बाल मेला लगाया गया, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह और हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन के अध्यक्ष नोहर पटेल,सरपंच दशोदा साहू सरपंच प्रतिनिधि कमलेश साहू,घनश्याम संतोष पाठक चंद्राकर,प्राचार्य गजराज साहू, , योगेश्वरी पाठक, सरोजनी निषाद, पूर्णिमा सेन,शकुन, चाँदनी साहु, यमुना, मनीषा,आगेश्वर बैस, विष्णु यादव सहित स्कूल स्टाफ एवं नन्हे मुन्ने बाल गोपाल बच्चे काफी संख्या में उपस्थित रहे।
