आखिरकार एकता की जीत हुई, सत्य जीता। बहाली आदेश जारी-अध्यक्ष लुकेश साहू

घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)

धमतरी-शासन के व्यवस्थागत उदासीन रवैए के खिलाफ हमारे संगठन के ऊर्जावान साथी ढालू राम साहू द्वारा आवाज उठाए जाने के कारण उन्हें 03 नवंबर 2025 को निलंबित कर दिया गया था,जिस पर सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरूद के साथ साथ जिला इकाई धमतरी और प्रांत द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कार्यवाही समाप्त करने की मांग कर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई,परिणाम स्वरूप कल दिनांक 13/11/2025को बहाली आदेश करते हुए आज संबंधित शिक्षक साथी ढालू को पुनः नवीन प्राथमिक शाला नारी में पदस्थ करने संबंधी आदेश डीईओ कार्यालय बुलाकर उनके हाथों में दिया गया।जिसकी जानकारी ढालूराम साहू द्वारा मुझे दूरभाष से दी गई,साथ ही संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया निश्चित रूप से यह सत्य और हमारे एकता की जीत है ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ढालूराम साहू सहायक शिक्षक नवीन प्राथमिक शाला नारी कुरूद सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के समस्त ब्लॉक , जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारी एवं सदस्यों आप सभी ने विभागीय निलंबन की कार्यवाही को गलत ठहराते हुए संघ के द्वारा विरोध दर्ज किया गया और निलंबन की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की गई थी। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन संघ के विरोध का असर रहा की आज मुझे निलंबन से बहाल करना पड़ा।
मैं संघ और संघ के पद अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!