सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन कुरुद का हुआ कार्यकारणी विस्तार , नए पदाधिकारियों की घोषणा

घनश्याम साहू(The Chhattisgarh News)

बैठक की शुरुआत सहायक शिक्षक ढालूराम साहू के निलंबन के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित करने से हुई तथा ढालू राम साहू का शीघ्र निलंबन निरस्तीकरण की मांग की गई।इसके बाद संघ की संवेदना सहायता समिति को मजबूती प्रदान करने अधिक से अधिक पंजीयन की अपीलऔर सदस्यता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सभी उपस्थित शिक्षकों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण व्यक्त किया बैठक में कुरुद ब्लॉक को छह जोन में विभाजित किया गया, और प्रत्येक जोन में एक उपाध्यक्ष तथा एक जोन प्रभारी मनोनित किए गए।जोनवार नियुक्तियाँ इस प्रकार रहीं सिर्री जोनउपाध्यक्ष – गुमान साहू, प्रभारी – हरीश सोनबेरभखारा जोन उपाध्यक्ष – डेनेश चंदे, प्रभारी – कैलाश साहूकुरुद जोन उपाध्यक्ष – चेतन साहू, प्रभारी –सैयद ईनायत अली दरबा जोन*: उपाध्यक्ष – कुलेश्वर साहू, प्रभारी – हेमंत साहू कोर्रा जोन उपाध्यक्ष – गिरधारी साहू, प्रभारी – कविंद्र मारकंडे नारी जोन उपाध्यक्ष – सेवक राम पटेल,प्रभारी – विक्रम साहू इसके अतिरिक्त संगठन में मीडिया प्रभारी के रूप में रोमन रात्रे ,इंद्रजीत बंजारे,संगठन मंत्री देवेश कुमार ध्रुव,नोहर साहू,प्रीतम साहू,ऐसकुमार साहू, छत्रसेन साहू,मिथलेश साहू,सलाहकार के रूप में लच्छी राम साहू,शिवेंद्र सिंह ठाकुर,प्रदीप सोनबेर,ओमकार साहू,ब्लॉक प्रवक्ता रामेश्वर साहू,अनिल कुमार खुटियारे का मनोनयन किया गया,जिला सदस्य के रूप मे भेषज साहू,रामेश्वर साहू,कैलाश साहू,खेमचंद देशलहरे,अशोक साहू,doshan साहू ,अभिषेक सिंह नामित किए गए एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कन्नोजे के साथ साथ कार्यकारणी भी घोषित की गईं।महिला कार्यकारणी में गोपेश्वरी ध्रुव,भूमिका साहू,सकुन कंवर, किरण साहू,श्रीमती गीतू कंवर,सत्या साहू, किरण साहू,रोहिणी साहू,भारती शेंद्रे,ममता साहू,सुश्री योगेश्वरी साहू,पुष्पांजली कंवर, डाली प्रकाश माने,निशा निषाद, गुलाइची साहू, सहनाज मैम,राधिका साहू , ज्योति साहू,श्रीमती ईश्वरी देशमुख, चंद्रप्रभा बघेल,चंद्रिका यादव आदि साथियों को शामिल किया गया है।प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने सभी मनोनित पदाधिकारियों को बधाइयां प्रेषित की और शिक्षकों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने, नियमित संवाद बनाए रखने तथा संगठन को एकजुट रखने हेतु सभी की सक्रिय सहभागिता हेतु विशेष अपील किया।पीतांबर कंवर को सिंधौरीकला संकुल अध्यक्ष मनोनित किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से संगठन की मजबूती और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।इस बैठक में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे,सचिव हेमलाल साहू,सहसचिव शंकर लाल मानिकपुरी, संवेदना समिति अध्यक्ष लिलेश्वर प्रसाद ग्वाल,शेखन साहू,प्रवक्ता रामेश्वर साहू,गोपाल सिंह ठाकुर,श्रीमती शिप्रा कन्नोजे, उषा यादव,नवनीत चंद्राकर,लेखराम साहू,अशोक साहू,भावसिंह डहरे,हरिशंकर सेन,धर्मराज ध्रुव,अनुज कुमार,आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!