
घनश्याम साहू(TheChhattisgarhNews)
आज दिनांक 27/09/2025 दिन शनिवार को बठेना में प्रांतीय निर्णय अनुसार ब्लाक इकाई छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक संगठन धमतरी के ब्लाक अध्यक्ष/कार्यकारिणी चुनाव/मनोनयन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।बैठक को सर्वप्रथम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष दौलत ध्रुव ने संबोधित किया और पिछले 3 साल के प्रांतीय और जिला के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान किया और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।अध्यक्ष पद के निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से कराने ब्लॉक निर्वाचक अधिकारी के रूप में गजानंद सोम नगरी ब्लॉक से आए हुए थे उनके सहयोगी के रूप में शंकर सोनवानी भी मौजूद थे। गजानंद सोम द्वारा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताया गया।बैठक को संबोधित करते हुए 2021 से ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व निभाने वाले तेजलाल साहू ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों के बारे में भी सभा को अवगत कराया।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत होकर तेजलाल साहू को पुनः ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।

मनोनयन पश्चात तेजलाल साहू ने संगठन में आगे की अपनी कार्ययोजना के बारे में भी अवगत कराया और शिक्षक संवर्ग में आ रही समस्याओं को लेकर संगठन स्तर पर हल करने की बात कही। डीकेश पटेल ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया।बैठक मे शिवानी रावत,राजकुमार क्षत्रिय,दौलत ध्रुव,दुष्यंत सिन्हा,डीकेश पटेल, परमेश्वर साहू टुकलेश साहू,सेन, ,सूरज सिंह कंवर,वेदप्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।
