
घनश्याम साहू (TheChhattisgarhNews)
कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुहकुहा आश्रित ग्राम भरदा के प्रथम नागरिक सरपंच रुपेश कुमार निर्मलकर एवं पंचायत बॉडी द्वारा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया यह कार्य कुरूद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर के अनुशंसा से विधायक निधि से ग्राम पंचायत कुहकुहा में विभिन्न निर्माण कार्यो का स्वीकृति प्रदान की गयी हैं।
1,आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज सामुदायिक भवन – 6.50 लाख रू 2,सीसीरोड निर्माण कार्य सब स्टेशन से भरदा तक – 7.80 लाख रू, 3. रंगमंच भवन निर्माण (सोम साहू घर के पास) – 4. लाख रू०। वहीं सरपंच रुपेश कुमार निर्मलकर ने बताया कि हमारे कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर ने हमारे गांव का विकास की गति को बढ़ा है और सभी वर्ग के लिया भवन सीसी रोड़ नाली पानी के सुविधा सहित सभी तरह के काम यह हो रहा है वही सरपंच रुपेश कुमार निर्मलकर एवं ग्रामवासियों ने इस कार्य स्वीकृति के लिए कुरूद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर का आभार एवं हर्ष व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया इस भूमिपूजन में उपस्थित सरपंच रूपेश निर्मलकर,उपसरपंच राजीव कुमार साहू ,सचिव नरेन्द्र कुमार साहू, रोजगार सहायक जागेश्वरी नेताम पंचगण गीतांजलि साहू, कमलेश्वरी साहू,गणेश यादव, भानुराम साहू,शकुंतला साहू, मीना साहू ,राधिका निषाद, दुरपत यादव,कुमुदनी ध्रुव, हितेश साहू,कमल यादव,अंबिका साहू, रुकसत साहू,रूपेंद्र कुमार, एवं ग्रामीण बालमुकुन्द ध्रुव, बसंत ध्रुव, दुलारी यादव, टेकराम साहू, सत्यनारायण साहू, हेमलाल ध्रुव, तीरथ साहू, रोहित साहू, ध्रुव कुमार ध्रुव, दयालुराम ध्रुव, भूषण, जनक, सोमप्रकाश साहू आदि शामिल थे।
