
भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम मोंगरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।कार्यक्रम में अध्यक्ष – संत गुरु घासीदास महाविद्यालय जनभागीदारी समिति, कुरूद टिकेश साहू मुख्य अतिथि रहे।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा—“ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी भारतीय जनसंघ के प्रखर विचारक एवं एकात्म मानववाद के प्रवर्तक थे। उन्होंने अंत्योदय की भावना के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया। उनका जीवन राष्ट्रवाद, स्वावलंबन और समाज सेवा की प्रेरणा देता है। वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम उनकी विचारधारा को धरातल पर उतारने का एक सशक्त माध्यम हैं। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान
ग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं –

चम्पूराम साहू, जोहन साहू, ढेलूराम साहू, त्रिलोचन साहू, कार्तिकराम साहू, संतराम साहू एवं श्रीमती सुरुज बाई साहू का परंपरागत गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी बताया।वही वृक्षारोपण कार्यक्रम
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीरसिंग साहू, लोकेश्वर साहू, तोरण साहू, खिलेश्वर साहू, गिरधर साहू, चेतनानंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी ने पौधों की देखभाल कर हरियाली बढ़ाने और स्वच्छ पर्यावरण निर्माण का प्रण लिया।
