कुरूद विधानसभा को 244 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री साय ने 74 कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)

मुख्यमंत्री ने 74 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, सड़क, पेयजल, औद्योगिक विकास, विज्ञान और पर्यटन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। महिला सशक्तिकरण मुख्यमंत्री ने 51 महतारी सदन भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। लगभग 2.10 करोड़ रुपये की लागत से बने ये भवन ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में नया मंच प्रदान करेंगे।औद्योगिक विकासकरेलीबड़ी और भालूझूलन में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 16.61 करोड़ रुपये के आधारभूत ढांचे का भूमिपूजन और जी-जामगांव क्षेत्र में 6 करोड़ रुपये की संरचनाओं का लोकार्पण किया गया।शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रम में 27.67 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई, पॉलीटेक्निक और लाइवलीहुड कॉलेज भवनों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा, 7.53 करोड़ रुपये से बने कृषि महाविद्यालय एवं छात्रावास का लोकार्पण भी हुआ।सड़क और अधोसंरचना धमतरी जिले में 119.79 करोड़ रुपये से 9 सड़कों के निर्माण और सुधार कार्यों का शिलान्यास किया गया। गातापार और बकली मार्ग पर 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बने गौरव पथ का भी उद्घाटन किया गया।स्वास्थ्य सुविधाएँ मगरलोड ब्लॉक के भेंड्री में 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया।पेयजल एवं सिंचाई जल जीवन मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये की लागत से 39 कार्यों का लोकार्पण हुआ।

कोडेबोड़ में 26.37 करोड़ रुपये की सूक्ष्म सिंचाई योजना और महानदी नहर पर 4.29 करोड़ रुपये की लागत से क्रॉस रेग्युलेटर निर्माण का भूमिपूजन किया गया। विज्ञान एवं पर्यटन मुख्यमंत्री ने गंगरेल में साइंस पार्क का शिलान्यास किया, जिससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।सामाजिक विकास राकांडीह में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कंवर समाज भवन की आधारशिला रखी गई।
इन विकास कार्यों को जिले की प्रगति और जनकल्याण की दिशा में ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!