
घनश्याम साहू(TheChhattisgarhNews)
ग्राम पंचायत सेमरा बी में महिला शक्ति को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में रविवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। सरपंच दुर्गा सिन्हा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गांव की बहुसंख्यक महिलाओं की उपस्थिति में महिला कमांडो का गठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता टिकेश साहू (संरक्षक, सरपंच संघ कुरूद) ने उपस्थित माताओं, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि—”माता की भक्ति आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। जिस भाव से हम सब एकता के सूत्र में बंधकर माता रानी की आस्था का प्रतीक ज्योति कलश प्रज्वलित करते हैं, उसी भाव से हमें स्वस्थ ग्राम और स्वस्थ समाज के लिए नशामुक्ति की दिशा में संगठित होकर कार्य करना होगा। उच्च विचारों की दीपशिखा को प्रचलित करना ही हमारी सच्ची साधना होगी।”
इस अवसर पर चेतन देवांगन (सचिव, सरपंच संघ कुरूद) ने सभी ग्रामीणजनों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं सरपंच संघ कुरूद के मीडिया प्रभारी एवं मुहिम कार्यविस्तारक योगेश साहू ने “मोर गांव, मोर अभिमान” अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यदि पंचायती राज संस्थाएं, ग्राम विकास समिति और मातृशक्ति मिलकर कार्य करें तो गांव को उन्नति और प्रगति की नई दिशा प्रदान की जा सकती है। अंत में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लिलेश साहू ने सभी सरपंचों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सेमरा बी की मातृशक्ति के साथ कदम से कदम मिलाकर इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। साथ ही सरपंच संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसी विचारधारा और दूरदृष्टि निश्चित ही समाज में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।” ग्राम पंचायत सेमरा बी की महिलाओं ने सर्वसम्मति से कांति यादव को महिला कमांडो अध्यक्ष नियुक्त किया एवं उपस्थित सभी माताओं ने इस जन आंदोलन के माध्यम से ग्राम पंचायत सेमरा बी को सुरक्षित ग्राम बनाने का संकल्प लिया।
