गांव गांव पहुंच रहे हैं संघ कुरूद का अभियान

घनश्याम साहू (thechhattisgarhnews)
कुरूद- मोर गांव-मोर अभिमान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बगौद में एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। ऊर्जावान, दूरदर्शी एवं समाजहितैषी ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच दशोदा कमलेश साहू के नेतृत्व में गठित ग्रीन महिला कमांडो समिति ने गांव को नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया। समिति की कमान मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि टिकेश साहू संरक्षक, सरपंच संघ कुरूद एवं अध्यक्ष, गुरुघासीदास महाविद्यालय जनभागीदारी समिति कुरूद ने गहन चिंतन प्रस्तुत करते हुए कहा युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में तेजी से फंस रही है। विद्यालय में लड़कियों की संख्या अधिक है और लड़कों का संख्या कम होती जा रहे हैं इसी पर नशा ही एक कारण है यह हमारे समाज और भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। शिक्षा संस्थानों में युवाओं की घटती संख्या इसका जीवंत उदाहरण है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हम अपनी भावी पीढ़ी खो देंगे।

बगौद का यह संकल्प समूचे जनपद को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करेगा।उन्होंने आगे कहा कि यह केवल नशा उन्मूलन नहीं बल्कि गांव के आत्मसम्मान, संस्कृति और सामाजिक चेतना का महाआंदोलन है।बगौद से उठी यह मशाल अब पूरे पंचायतों में नशामुक्ति की ज्वाला बनकर फैलेगी।अभियान के सूत्रधार एवं मीडिया प्रभारी सरपंच संघ कुरूद योगेश साहू ने महिला कमांडो की रणनीति और कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा –एक स्वच्छ गांव, सुरक्षित गांव और नशामुक्त समाज की नींव तभी मजबूत होगी जब मातृशक्ति आगे बढ़कर नेतृत्व करेगी। आज बगौद ,कोडापार,गणेशपुर, भेडसर, देवरी,दरबा, उमरदा, नवागांव ,कचना, भाठागांव, भेंडरवानी, करगा,की महिलाएं उस ऐतिहासिक संकल्प के साथ खड़ी हैं जो आने वाली पीढ़ी का भविष्य बदल देगा।वही शासन प्रशासन हर परिस्थिति में इस जनआंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है अंत में ग्राम पंचायत बगौद की ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष हीराराम साहू ने भी सभी के को एक्टिव रहकर गांव में नशा मुक्ति के अभियान खड़ा होने की बात कहे सरपंच दशोदा कमलेश साहू ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और सरपंच संघ कुरूद को इस जनकल्याणकारी अभियान के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम उपस्थित संरक्षक टिकट साहू उपाध्यक्ष पुष्पलता साहू मीडिया प्रभारी योगेश साहू सरपंच दशोदा साहू सरपंच प्रतिनिधि कमलेश साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष हीरा राम साहू उपसरपंच ईश्वर साहू भोज साहू,शेषनारायण साहू पत्रकार घनश्याम साहू,सानू साहू,मिथिलेश यादव सहित महिला एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।
