
कुरूद- ग्राम मंदरौद में चल रहे त्रिदिवसीय रामधुनी मानस गान सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में टिकेश साहू, सरपंच नवागांव एवं अध्यक्ष संत गुरु घासीदास महाविद्यालय जनभागीदारी समिति कुरूद शामिल हुए।उन्होंने संध्या आरती में भाग लेकर पूजा-अर्चना की तथा आरती उपरांत उपस्थित मंडली का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान अपने कर-कमलों से किया। तत्पश्चात दर्शक दीर्घा का अभिनन्दन करते हुए श्री साहू ने अपने उद्बोधन में पितृ पक्ष में रामधुनी मानस गान के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छत्तीसगढ़ की अनुपम लोकधरोहर को संजोए रखने हेतु आयोजक समिति व ग्रामवासियों को बधाई दी

तथा सरपंच संघ कुरूद द्वारा संचालित “मोर गांव – मोर अभिमान” अभियान की चर्चा करते हुए ग्राम मंदरौद में शीघ्र ही महिला कमांडो समिति गठन करने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्होंने आयोजन समिति व समस्त ग्रामवासियों को मंगलकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर हीराराम साहू (सेवानिवृत्त प्राचार्य), नेतराम साहू (समाजसेवी), प्रतिष्ठित व्यापारी थानु साहू, पूर्व जनपद सदस्य मोतिसाहु, रामदयाल साहू, देव राम साहू, खुबलाल निषाद, कुमार पटेल, पंकज ठाकुर एवं मनोज साहू सहित अनेक गणमान्यजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
