प्राथमिक प्रधानपाठक झेल रहे मानसिक परेशानियां,हो रहा दुर्व्यवहार

घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)
आज दिनांक 16 /09/2025को सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरुद युक्तियुक्त करण से प्रभावित हुए शालाओ के प्राथमिक प्रधान पाठको के साथ शाला संचालन मे आ रही विभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद श्री सी के साहू से डेलिगेशन किया ज्ञात हो कि 4माह पूर्व शासन के निर्देश पर विकासखंड के उच्चाधिकारियों द्वारा आदेशों/ निर्देशो की गलत व्याख्या करते हुए बहुतायत प्राथमिक शालाओ को एक ही परिसर मे संचालित नहीं होने के बावजूद उच्च शालाओ मे मे मर्ज कर दिया गया ! परिणाम स्वरुप मर्ज़ हुए सभी युक्तियुक्तकृत प्राथमिक शालाओ के वित्तीय अनुदान पर रोक लगा दी गई। साथ ही साथ शाला के समस्त अभिलेखों /दस्तावेजो एवं समस्त प्रभार को मर्ज हुए उच्च संस्थाओ मे सौपने हेतु आदेश /निर्देश भी जारी हुए।उक्त आदेश के परिपालन मे मर्ज हुए समस्त प्राथमिक शालाओ के प्रधान पाठको द्वारा अपने समस्त दस्तावेजो/अभिलेखों एवं प्रभारो को मर्ज किये उच्च संस्थाओ मे सौपने का कार्य किया गया है। किन्तु अधिकांश उच्च संस्था प्रमुखो द्वारा प्राथमिक शालाओ के उक्त सभी प्रकार के दस्तावेजो/अभिलेखों का प्रभार नहीं लिया गया है तथा जिन संस्था प्रमुखो ने प्रभार ले भी लिया है वे मर्ज हुए प्राथमिक शालाओ का संचालन नहीं कर रहे है उक्त शाला का सभी कार्य व शाला का संचालन प्राथमिक प्रधान पाठको से ही करवाया जा रहा है।प्रभार के नाम पर केवल पाठकान मे ही एक साथ उपस्थिति दर्ज कराने हेतु उच्च अधिकारी के मौखिक निर्देशानुसार दबाव बनाया गया जिसके कारण उपस्थिति दर्ज कराने अपने परिसर से बाहर अन्यत्र जाना पड़ रहा है। जबकि प्राथमिक प्रधान पाठको के पास न तो किसी भी प्रकार की वित्तीय अनुदान है न ही किसी भी प्रकार का कोई प्रभार। मर्ज हुए प्राथमिक शालाओ के संचालन की सम्पूर्ण जवाबदारी अभी भी प्राथमिक प्रधान पाठक पर डाला जा रहा है जैसे- स्टेशनरी सामग्री की व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन संचालन, विभिन्न कार्यालयीन डाक का संचालन, मासिक /त्रेेेमासिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र प्रिंट निकालना, स्कूलों मे पंखा, खिड़की, दरवाजा, टॉयलेट आदि समस्त मरम्मत कार्य अभी भी प्राथमिक प्रधान पाठको से करने कहा जा रहा है जिससे प्राथमिक प्रधान पाठको को बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! साथ ही उच्च संस्था द्वारा मर्ज प्राथमिक शाला के प्रधान पाठको एवं शिक्षकों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिस पर उच्च कार्यालय की उदासीनता से सभी शिक्षक हतोत्साहित हो रहे है। समस्याओं से अवगत कराए जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जहां जहां समस्या आ रही है वहां समाधानकारक समन्वय स्थापित करने हेतु प्रयास करनेकी बात कही गई लेकिन विभाग के द्वारा वित्तीय अनुदान के संबंध में स्पष्ट आदेश प्राप्त न होने के चलते कार्यालय से लिखित में कोई दिशा निर्देश जारी करने में असमर्थता जताई,जो चिंता का विषय है।
इसके अलावा प्रधानपाठक प्राथमिक के सर्विस बुक का पृथक नंबरिंग करने अद्यतन करने, एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षक,शिक्षक व प्राथमिक प्रधानपठको की सेवा पुस्तिका का कोष लेखा एवम संपरीक्षक से सत्यापन ,चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित भुगतान पर चर्चा की गई गौरतलब है कि एक ही आदेश में स्वीकृत चिकत्सा प्रतिपूर्ति कुछ लोगों के जारी हो चुके है अधिकांश के रोक दिए गए है जिस पर फेडरेशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज की,अधिकारी ने शीघ्र जारी करने की बात कही।में शिक्षको द्वारा पूर्ण करा लिए गए किंतु कार्यालय से अप्रूव नही किया गया है।आज के डेलिगेशन में फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर,कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू,कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे,सहसचिव शंकरदास मानिकपुरी, मीडियाप्रभारी भेषज साहू ,पीतांबर कंवर,विक्रम साहू, मदनचंद्राकर,किरण साहू,झब्लेश्वरी साहू,कल्पना देवांगन,तुलेश्वरी कंवर,सुनील साहू,पवन साहू , चंपा ध्रुव ,धर्मराज ध्रुव,रूखमणि देवांगनआदि प्रभावित प्रधानपाठक व पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
