सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कुरूद की वार्षिक बैठक संपन्न- ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू

सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरूद की बैठक जिलाध्यक्ष दौलत ध्रुव के मुख्य आतिथ्य व ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक को सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष दौलत ध्रुव ने संबोधित करते हुए संगठन की एकजुटता बनाए रखने की अपील की तथा शालाओं में आनेवाली समस्याओं को अपने पदाधिकारियों तक रखने की बात कही। इस क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू के निर्देश पर कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे द्वारा आय व्यय की जानकारी सदन में रजिस्टर वाचन कर प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात मर्ज हुए शालाओं के प्रधानपाठकों द्वारा संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु जल्द ही प्रधानपाठकों की एक बैठक आहूत कर समस्याओं को लिपिबद्ध करते हुए डीईओ एवं बी ई ओ को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।संगठन के द्वारा सक्रिय सदस्य किरण साहू प्रधानपाठक खैरा को आगामी 5सितंबर को राज्यपाल पुरस्कार हेतु नामित होने पर मुंह मीठा कराते हुए बधाई प्रेषित किया गया।अंत में संवेदना राशि कलेक्शन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए संवेदना सहायता समिति गठन का निर्णय लिया गया जिसके संचालन हेतु स्वतंत्र संचालन समिति के नाम पर बैंक खाता खुलवाए जाने का निर्णय लिया गया तथा संबंधित बायलॉज का निर्माण व घोषणा पत्र मुद्रण का निर्णय लिया गया जिसमें जुड़ने वाले सभी साथियों को 500/की राशि घोषणा पत्र के साथ जमा करना होगा व सत्र 2025-26की संगठन सदस्यता शुल्क 200/निर्धारित की गई है जिसे संकुल अध्यक्षों के पास दिनांक 10/09/2025तक जमा कराए जाने का निर्णय लिया गया ताकि जल्द ही मतदाता सूची बनाया जा सके।

सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति को क्रमोन्नति हेतु भेजे गए अभ्यावेदनों की प्रगति की जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा दी गई।आज की बैठक में संगठन सचिव हेमलाल साहू,सहसचिव शंकर दास मानिकपुरी,मीडिया प्रभारी भेषज साहू,जिला सदस्य अभिषेक सिंह,संगठन मंत्री शिवेंद्र सिंह,सलाहकार लच्छी राम साहू,संकुल अध्यक्षगण मदन चंद्राकर,पीतांबर कंवर,हरिशंकर सेन,कोमल सिंह साहू,गोपाल ठाकुर,शेखन साहू, ख़ुमेश्वर साहू,प्रीतम साहू,धर्मराज ध्रुव,अन्नू देवांगन,लेखराम साहू,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नौजे,किरण साहू,नसीमा परवीन,सत्या साहू,नंदिनी दिवान, झबलेशबरी साहू, शकुन कंवर इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!