
घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)
ग्राम पंचायत फुसेरा के प्रथम नागरिक सरपंच जमुना राजेंद्र साहू एवं वरिष्ट ग्रमीणजन के नेतृत्व और ग्रामीण मीटिंग अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित ग्रामसभा ने आज ऐतिहासिक निर्णय लिए। फुसेरा के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र साहू ने बताया कि इस बार की ग्रामीण मीटिंग की विशेषता रही कि गांव की महिलाओं और पुरुष ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई और नशा मुक्ति एवं स्वच्छता को लेकर कठोर निर्णय लिया वही ग्रमीणों ने एक स्वर में कहा कि गांव की आने वाली पीढ़ी नशे और गंदगी की चपेट में न आए, इसके लिए सख्त नियम जरूरी हैं। निर्णय अनुसार गांव में कोई भी व्यक्ति शराब बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर ₹25,000 का अर्थदंड लगेगा। वही चौक चौराहे पर शराब पीने पर 20,000 एवं गाली गलौज करने वाले ऊपर 20,000 का जुर्माना लगेगा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए तय किया गया कि गांव के किसी भी किराना दुकान, पान ठेला या होटल में खुला डिस्पोजल पाए जाने पर संबंधित दुकानदार को ₹20,000 का अर्थदंड लगेगा और शासन की कार्रवाई भी प्रभावी होगी। नशा मुक्ति और स्वच्छता की दिशा में हर घर तक संदेश पहुंचाएंगी और स्पष्ट कहा कि गांव की इज्जत और आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है। वही इस ग्रामीण मीटिंग में गांव के प्रथम नागरिक सरपंच जमुना राजेंद्र साहू प्रियंका साहू, कंचन, यशवंत विश्वकर्मा,भूमिका साहू, शेषपाल वर्मा ,निर्मल वर्मा , वंदना वर्मा गांव के प्रमुख एवं वरिष्ठ जीवन भी उपस्थित रहे करण बंजारे डोमार साहू ,गोविंद साहू चंद्रशेखर डॉक्टर लोकेश साहू नोहर, तुलसी , नरेंद्र,गणेश रमेश्वर साहू नरेश, विष्णु यादव राजेंद्र आदि जन उपस्थित रहे।
