सरपंच संघ कुरूद ने नशा मुक्त एवं स्वच्छ ग्राम अभियान का संकल्प लिया– प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों का मिला पूर्ण समर्थन

घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)

कुरूद जनपद पंचायत में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सरपंच संघ कुरूद ने “नशा मुक्त एवं स्वच्छ ग्राम अभियान” को राष्ट्रीय स्तर का मॉडल बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया। बैठक में कुल 76 पंचायतों के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधियों ने भागीदारी सुनिश्चित की और इस अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप देने का संकल्प लिया कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच संघ के अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने सभी सरपंचों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए की। तत्पश्चात संघ के संरक्षक टिकेश साहू ने वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों की गंभीरता पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनप्रतिनिधियों से इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आग्रह किया।इस प्रयोजना के सूत्रधार एवं सरपंच संघ मीडिया प्रभारी योगेश साहू ने अभियान की पूर्ण कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए विस्तृत कार्यरचना सभी सरपंचों एवं प्रतिनिधियों के बीच रखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना के माध्यम से न केवल नशा मुक्त और स्वच्छता की दिशा में कार्य होगा, बल्कि यह ग्राम स्तर पर स्थायी सामाजिक चेतना और विकास का आधार बनेगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने कहा कि कुरूद जनपद की यह पहल आने वाले समय में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल सिद्ध होगी। अनुपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से भी व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा सरपंच संघ कुरूद द्वारा इस परियोजना को सरल एवं प्रभावी रूप में लागू करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना फाइल तैयार कर सभी पंचायतों को वितरित की गई।विशेष उल्लेखनीय है कि इस योजना पर पूर्व में ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP) एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की सहमति प्राप्त हो चुकी है तथा सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।अभियान का व्यापक दायरा 108 पंचायतों एवं 132 ग्रामों तक फैला होगा और इसे “मेरा गांव – मेरा अभिमान” शीर्षक के अंतर्गत क्रियान्वित किया जाएगा। जिसमें सभी सरपंचों ने नशा मुक्ति स्वच्छ गांव स्वच्छ गांव प्राकृतिक सुंदर से भरा गांव को पोषण मुक्त गांव शिक्षित गांव बनाने हेतु संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!