भखारा तहसील के सभागार में अधिवक्ता संघ कुरूद का मासिक बैठक आयोजित हुआ

घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)

कुरूद-अधिवक्ता संघ कुरुद का मासिक बैठक भखारा तहसील के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें अधिवक्ता हितों व अधिवक्ताओं की समस्या के निराकरण के लिए व पक्षकारों को शीघ्र सस्ता सुलभ न्याय प्राप्त हो इसके सम्बन्ध में वृहद चर्चा किया गया वही अधिवक्ता संघ की आवश्यक बैठक के लिए अधिवक्ता कक्ष तहसील कार्यालय में वयवस्था किया गया अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रमेश पांडेय की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित किया गया
अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता संघ समाज का विद्वान वर्ग है इसलिए समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है हमे पक्षकार के हित के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए क्योंकि पक्षकारों को सस्ता शुलभ शीघ्र न्याय दिलाने में न्याय के रक्षक अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है

अधिवक्ता व पक्षकारों के हितों के लिए निरंतर कार्य करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है l उक्त बैठक में जिसमें अधिवक्ता हेमंत साहू विश्वेश्वर साहू एकनाथ साहू नोटरीजितेंद्र तेलाशी राम खिलावन लहरी बलदाऊ साहू तोरण साहू खेमन निर्मलकर अश्वनी चंद्राकर मगेंद्र साहू ओमेश तेलाशी धामु साहू शेखर मानिकपुरी गणपत साहू गिरधर साहू देवीलाल साहू व अधिवक्ता लिपिक प्रदीप साहू उपस्थित थे बैठक का संचालन जितेंद तेलाशी व आभारप्रदर्शन हेमंत साहू अधिवक्ता ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!