संतगुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद वृक्षारोपण किया गया

घनश्याम साहू (thechhattisgarhnews)

संतगुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में प्राचार्य डॉ.ए.के. मिश्रा के निर्देशन में जनभागीदारी समिति के तत्वाधान में टिकेश साहू, मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनभागीदारी समिति तथा जनभागीदारी समिति के सदस्यों के विशेष आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें छोटे बड़े कदम ताल, बादाम,नीम,गुलमोहर, टिबियारोजा, पाम पे फोरम के 111 वृक्षों एवं पौधों को जनभागीदारी सदस्यों, डॉ. ओमजी गुप्ता एन.सी.सी. बी. पी.एड प्रभारी के देखरेख में एन.सी.सी. बी.पी.एड रेडक्रास, एन.एस.एस. इकाई 01 एवं 02. वाणिज्य एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के छात्रों की सक्रिय भागीदारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समिति के सदस्यों एवं छात्रों के द्वारा जनसमूहों में प्रकृति प्रेम की भावना विकसित करना, पर्यावरण संतुलन एवं वृक्षों के महत्व पर समाज का ध्यान आकर्षित कराना है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष टिकेश साहू सहित भोजराज चन्द्राकर विधायक प्रतिनिधि, सूरज देवांगन सांसद प्रतिनिधि, शशांक कृदत्त, अविनाश शुक्ला, खेमराज सिन्हा, ममता साहू, अनुराधा साहू, मनीष सारथी, सुरेश वर्दायनी, टीकम कटारिया, लोमेश यादव, यदुनंदन साहू, टिकेश साहू (मिक्की), प्रो. डॉ. आर. के. पाण्डेय, संयोजक प्रो. एम.एस. साहू विभागाध्यक्ष भूगोल, सदस्य पवन कुमार ताम्रकार, विभागाध्यक्ष-वाणिज्य, एन.सी.सी. एवं बीपीएड प्रभारी डॉ. ओमजी गुप्ता, एन.एस.एस. प्रभारी विजय कुमार रा.से.यो. इकाई-01, सुश्री रेणु पाटले, रा.से.यो. इकाई-02,एस. घृतलहरे विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, राकेश कुमार सोनकर विभागाध्यक्ष-रसायनशास्त्र, शिबा वंजारी, विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र, कृपा राम साहू विभागाध्यक्ष-भौतिकशास्त्र, कौस्तुभ तिवारी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं प्राध्यापक शामिल हुए। निश्चित ही ऐसा कार्यक्रम भविष्य में छात्रों को वृक्षारोपण एवं प्रकृति प्रेम की भावना विकसित करेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने शुभकामना एवं हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!