पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कुरुद में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक एवं Investiture Ceremony का सफल आयोजन

घनश्याम साहू (The Chhattisgarh News)

कुरुद, 11 जुलाई 2025: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कुरुद में दिनांक 11 जुलाई 2025 को विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) की बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के नामित अध्यक्ष नभ सिंह कोसले (SDM, कुरुद) ने की, जबकि विद्यालय की प्राचार्य ग्लोरिया मिंज ने बैठक का संचालन एवं समन्वय किया।बैठक में शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं बुनियादी विषयों पर गहन चर्चा की गई। पिछले शैक्षणिक सत्र के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की गई तथा अभिभावक-शिक्षक बैठक के निष्कर्षों पर चर्चा की गई। धीरे सीखने वाले छात्रों के लिए ऑफलाइन विशेष कक्षाएं आयोजित करने के निर्णय को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों जैसे इको क्लब, वान महोत्सव, ग्रीन स्कूल अभियान एवं शाला प्रवेश के नवाचारों की जानकारी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की गई।

आगामी पीटी-1 परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु रूपरेखा तय की गई, जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के लिए केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार परीक्षा आयोजन की पुष्टि की गई। कक्षा 10 के लिए पाठ्यक्रम 30 अक्टूबर 2025 तक तथा अन्य कक्षाओं के लिए 10 फरवरी 2026 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।इसके अतिरिक्त निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई और प्रस्तावित वर्कशॉप भवन निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा की गई। पीएम श्री योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में आवश्यक सामग्री की खरीद हेतु निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार क्रय प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जिसे सभी सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ।चर्रा मोड़ पर सड़क खोलने, मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था तथा विद्यालय परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन पुलिस गश्त की मांग जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। इन सभी प्रस्तावों को शीघ्र क्रियान्वयन के लिए स्थानीय प्रशासन से समन्वय करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में नायब तहसीलदार राम कुमार सिन्हा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। बैठक में श्री पी. एल. जॉनसन (डीन, कृषि महाविद्यालय, कुरुद), विद्यासागर चौहान (प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन), जी. बी. टंडन (अभिभावक सदस्य), ऋचा त्रिपाठी (शिक्षक प्रतिनिधि), गणेशराम कावड़े (शिक्षक) समेत अन्य सदस्यगणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई एवं विद्यालय हित में बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।बैठक के पश्चात विद्यालय में Investiture Ceremony का आयोजन किया गया,

जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन आदि को एसडीएम नभ सिंह कोसले द्वारा बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही “शेषे” पहनाकर उन्हें गरिमा प्रदान की गई। समारोह की शुरुआत में एसडीएम सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी विद्यालय द्वारा बैज एवं सम्मान चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक के उपरांत, सभी सदस्यों द्वारा छात्रों द्वारा लगाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट, टीएलएम तथा रीडिंग मंथ गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया, जिसे सभी ने अत्यंत सराहनीय बताया और छात्रों की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।पूरे आयोजन में सकारात्मक ऊर्जा एवं सहयोग की भावना देखने को मिली। विद्यालय प्रबंधन समिति की यह बैठक एवं Investiture Ceremony, दोनों ही सफलता पूर्वक संपन्न हुए, जो विद्यालय की प्रगतिशील सोच एवं समर्पण का परिचायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!