पीएम श्री केवी कुरूद में भव्य इनवेस्टिचर सेरेमनी संपन्न, एसडीएम नभ सिंह कोसले मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित

घनश्याम साहू(TheChhattisgarhnews)

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कुरूद मे एक गरिमामयी इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर एसडीएम नभ सिंह कोसले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं नायब तहसीलदार श्री राम कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत से हुई, जिसमें अतिथियों, प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने सहभागिता की। विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथियों का पौधारोपण द्वारा हरित स्वागत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को उनके नेतृत्व पदभार प्रदान करने हेतु बैज पहनाने की रस्म संपन्न हुई। हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन एवं अन्य पदों पर चयनित छात्रों को एसडीएम श्री नभ सिंह द्वारा ससम्मान बैज पहनाए गए।स्कूल हेड बॉय राजन पटेल द्वारा ओथ पढ़ा गया। यह क्षण विद्यार्थियों के लिए गर्व और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।एसडीएम नभ सिंह कोसले ने अपने संबोधन में कहा ,” पीएम श्री केवी कुरूद एक ऐसा शिक्षालय है जहाँ अनुशासन, रचनात्मकता और मूल्य आधारित शिक्षा का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है। यहाँ के छात्र-छात्राएँ न केवल ज्ञान में, बल्कि नेतृत्व और व्यवहार में भी प्रेरणास्पद हैं। मैं सभी विद्यार्थियों से कहना चाहूँगा कि वे अपने भीतर की क्षमताओं को पहचानें, जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और अपने आचरण से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएँ। आप सभी देश का भविष्य हैं । विद्यालय परिवार को मेरी शुभकामनाएँ, जो ऐसे प्रतिभाशाली नागरिकों को गढ़ रहा है।विद्यालय की प्राचार्या ग्लोरिया मिंज ने विद्यार्थियों को नेतृत्व के कर्तव्यों की गरिमा को समझते हुए निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “एक अच्छा नेता वही होता है जो दूसरों को आगे बढ़ने में सहयोग करे और अपने आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करे।”
कार्यक्रम के उपरांत, विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा तैयार की गई “एक्सहिबिशन” (प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया, जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) और रीडिंग मंथ एक्टिविटीज़ से संबंधित उत्कृष्ट कृतियाँ प्रदर्शित की गईं। एसडीएम साहब एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, नवाचार और परिश्रम की सराहना की।
इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को नेतृत्व के गुणों से परिचित कराया, बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ के सामूहिक प्रयासों से अत्यंत अनुशासित एवं प्रेरणादायक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!