पीएम श्री के.वी. कुरुद में हुआ ‘विद्या प्रवेश उत्सव’ का भव्य आयोजन

घनश्याम साहू(The chhattisgarh news)

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्प-माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें स्वागत गीत, नृत्य एवं लघुनाटिका शामिल रहीं।विद्यालय की प्राचार्या ग्लोरिया मिंज ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में नवागंतुकों और उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व और विद्यालय की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया विद्यालय केवल पठन-पाठन का स्थल नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का केंद्र है। विद्या प्रवेश उत्सव हमारे लिए केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रत्येक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है। हम मिलकर इन नन्हे जीवनों को संस्कार, शिक्षा और आत्मविश्वास से भरने का संकल्प लेते हैं अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह की सराहना की। एक अभिभावक ने कहा,आज का आयोजन बहुत भावनात्मक और सुंदर था। बच्चों को ऐसे वातावरण में लाना जहाँ उनका आत्मीय स्वागत हो, यह एक सुखद अनुभव रहा।”
वहीं अन्य अभिभावकों ने विद्यालय के अनुशासन, वातावरण और शिक्षकों की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे आयोजन में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!