
घनश्याम साहू
धमतरी- ग्राम तेलिनसत्ती में जिला साहू समाज धमतरी के द्वारा ग्राम तेलिनसत्ती धमतरी में विराजित साहू समाज की आराध्य देवी तेलीनसत्ती माता के प्रांगण में त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,
कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुगदेही निवासी भोलाराम साहू ने रक्तदान शिविर में शामिल होकर वह स्वयं रक्तदान किया गया और लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया वही तेलीनशक्ति माता महोत्सव के प्रथम दिवस 17जनवरी को 68रक्तवीरों ने एवं द्वितीय दिवस आज 18 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 70 रक्तवीरो ने रक्तदान किया इस मानस ब्लड सेवा केंद्र धमतरी का सहयोग मिल रहा है
