
प्रधान संपादक घनश्याम साहू
कुरूद-प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगौद में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित बगौद पंजीयन क्रमांक 272 में छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (8) के तहत पंजीयक सहकारी सोसायटी छत्तीसगढ़ को प्रदत्त शक्तियां के तहत कुलेश्वर चंद्राकर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बगौद में प्राधिकृत चुना गया है। प्रभारी प्रबंधक जितेंद्र पाल एवं पदाधिकारी गण ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर का फूल गुलाल एवं पुष्प से स्वागत कर शपथ दिलाया गया

वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने अपने नाम आंखों से सभी किसान भाई एवं कर्मचारियों को धन्यवाद व्यापित किया और वह सभी किसान का हर संभव मदद व सहायता करने की बात कही इस कार्यभार ग्रहण के अवसर पर मुख्य अतिथि आदर्श चंद्राकर प्राधिकृत अधिकारी भाटागांव, अध्यक्षता निर्मल चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि सरपंच मीनाक्षी साहू, विशिष्ट अतिथि लोकेश्वर सिन्हा,घनश्याम चंद्राकर पूर्व सरपंच एवं टिकट साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, प्रभात बैस प्राधिकृत अधिकारी कुरूद ,सरपंच रूमान सिंह कुर्रे ग्राम पंचायत बंगोली, हीराराम साहू, बिसाहत साहू ,जानसिंह साहू लिलेश्वर सेन,शेष नारायण साहू पंच,भोजराम साहू कंप्यूटर ऑपरेटर तरुण साहू द्वारिका साहू, मनी साहू पंच ,दिवाकर साहू, भारतेन्द्र चंद्राकर,केशव चंद्राकर खेमसिंह बंजारे चैतराम साहू भारतेन्द्र साहू सहित आसपास के ग्रामीण एवं किसान जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।

