
घनश्याम साहू(the chhattisgarh news)
मंदरौद संकुल के अंतर्गत बच्चों की शैक्षिक प्रगति एवं रुचिपूर्ण शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संकुल समन्वयक टाकेश्वर साहू द्वारा प्राथमिक शाला आमापारा, कमरौद को उपयोगी शैक्षिक सामग्री के अंतर्गत स्मार्ट टीवी प्रदान की गई। स्मार्ट टीवी के माध्यम से डिजिटल कंटेंट, शैक्षिक वीडियो, ई-लर्निंग सामग्री एवं रोचक ऑडियो-विजुअल पाठों के द्वारा विद्यार्थियों में सीखने की रुचि बढ़ेगी तथा जटिल विषयों को सरल व प्रभावी ढंग से समझाने में शिक्षकों को सुविधा मिलेगी। यह सामग्री शाला प्रबंधन समिति की गरिमामयी उपस्थिति में संस्था प्रमुख सैय्यद इनायत अली को ससम्मान सौंपी गई।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष डामिन साहू, सदस्य तेजस्विनी यादव, भूतपूर्व उपाध्यक्ष शांति ध्रुव, नूतन चंद्राकर, ममता चंद्राकर, राज नवरंगे सहित शिक्षकगण लुकेश राम साहू, डिगेंद्र कुमार सेन एवं नोहर साहू उपस्थित रहे।

संस्था प्रमुख सैय्यद इनायत अली ने संकुल समन्वयक टाकेश्वर साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से विद्यालय में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया अधिक प्रभावी, रोचक एवं तकनीक आधारित बनेगी। स्मार्ट टीवी के उपयोग से बच्चों में सहभागिता बढ़ेगी, सीखने का स्तर सुदृढ़ होगा तथा इसका सकारात्मक प्रतिफल निकट भविष्य में विद्यार्थियों के अधिगम संवर्धन के रूप में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होगा। वहीं शाला परिवार एवं शाला प्रबंधन समिति ने इस पहल को बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी कदम बताया।
