26 साल के युवा को मिला मौका सबसे ज्यादा वोटो के अंतर से जीते कुलदीप साहू

घनश्याम साहू(TheChhattisagadhnews)

कुरूद के छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर परिसर में गुरुवार को हुए तहसील साहू समाज कुरूद के चुनाव में समाज की एकता, उत्साह और लोकतंत्र का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। इस चुनाव ने पुराने समीकरणों को पलटते हुए एक नया इतिहास रच दिया।युवा प्रकोष्ठ पूर्व मे ग्रामीण से लेकर प्रदेश स्तर तक पदाधिकारी बने रहे लगातार समाज मे सक्रियता लोगो के मनपसंद प्रत्याशी रहेचुनाव कुरूद, बानगर, दरबा, मौरीखुर्द, बगौद और चिंवरी के छह परिक्षेत्रों के ग्रामीण अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और समाज के आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हुआ।घोषणा के बाद पूरे समाज में उल्लास का माहौल बन गया। जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई।इस अवसर पर पूर्व विधायक लेखराम साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष,मालकराम साहू, तोरण साहू, यशवंत साहू, गणेश साहू पचपेड़ी,पुराणिक साहू, विश्वनाथ साहू,देवेंद्र साहू लखन साहू पोषण साहू परीक्षेत्र अध्यक्ष गण, प्रेमचंद साहू, रामचंद्र साहू, रामप्यारे साहू, रेल्हा साहू, नरसिंग साहू, हरिनारायण साहू एवं सभी जिला/तहसील/ परिक्षेत्र/ग्रामीण के पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!