ग्राम अटंग में मनरेगा योजना से बना नवीन आंगनबाड़ीभवन नौनिहलों के गढ़ रहे भविष्य की बुनियाद

घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)

धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अटंग में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित नवीन आंगनबाड़ी भवन अब गांव के नौनिहालों की शिक्षा, पोषण और समग्र विकास का केंद्र बन गया है। यह भवन न केवल बच्चों की मुस्कान लौटाने वाला स्थान बन चुका है, बल्कि यह ग्रामीण विकास और बाल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।25 वर्ष पूर्व निर्मित आंगनबाड़ी अति जर्जर हो जाने के कारण बच्चों को न पर्याप्त जगह मिलती थी, न ही सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण। बच्चों के बैठने, खेलने और पढ़ाई करने के लिए हमेशा भय बना रहता था। भवन जर्जर होने के कारण बारिश या गर्मी से सुरक्षा देने वाली व्यवस्था का अभाव हो रहा था।


मनरेगा बना बदलाव का माध्यम गांव के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25, स्वीकृत राशि 11 लाख 69 हजार रूपये प्राप्त की गई। निर्धारित समय-सीमा में स्थानीय श्रमिकों की मेहनत से मजबूत, सुंदर और सुविधायुक्त भवन तैयार किया गया। इस कार्य में स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी मिला जिससे उन्हें 800 मानव दिवस अर्जित करते हुए आर्थिक संबल मिला।आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन -नवीन आंगनबाड़ी भवन में बच्चों के लिए उपयुक्त फर्श, हवादार कमरे, सुरक्षित दरवाजे-खिड़कियां, शौचालय, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और बैठने-पढ़ने के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है। इसके अलावा रंग-बिरंगी दीवारों और चित्रों से भवन को बच्चों के अनुकूल बनाया गया है।नौनिहालों की शिक्षा और पोषण में सुधार अब इस आंगनबाड़ी में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व-प्राथमिक शिक्षा, पोषणयुक्त भोजन और खेल-खेल में सीखने का वातावरण मिल रहा है। अभिभावक अब निश्चिंत होकर बच्चों को भेजते हैं, जिससे बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है। साथ ही यहां बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और माताओं को पोषण शिक्षा भी दी जा रही है। गांव में बदलाव की बयार -इस आंगनबाड़ी भवन ने अटंग गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य को नई दिशा दी है। गांव के लोगों में अब शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है। महिलाएं भी अपने बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ आंगनबाड़ी देखकर प्रसन्न हैं।ग्राम अटंग का यह नवीन आंगनबाड़ी भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि भविष्य की नींव है। यह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रभावशीलता और ग्रामीण विकास की संभावनाओं का जीवंत उदाहरण है। यहां की मुस्कुराती बाल छवियां यह स्पष्ट करती हैं कि सरकारी योजनाएं जब जमीन पर ईमानदारी से उतरती हैं, तो नौनिहालों का भविष्य सचमुच ’’खुशहाल’’ बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!