
घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)
विगत दिनों प्राथमिक शाला सिर्वे में पदस्थ सहायक शिक्षक टीकमचंद साहू का 31मई 2025को आकस्मिक निधन हो गया था। टीकमचंद साहू जिनका गृहग्राम भोथली (बासिंन) जिला बालोद है वर्तमान में कुरूद विकासखंड में सेवा दे रहे थे।आज दिनांक 04जून2025 को शिक्षा विभाग की ओर से स्थापना शाखा के वरिष्ठ लिपिक जी एस पोटाई द्वारा उनके गृहग्राम भोथली(बालोद)जाकर नियमानुसार 50000/अग्रेसिया राशि उनकी धर्मपत्नी रोहिणी साहू व परिजनों को प्रदान किया
यह सूचना सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद लुकेश राम साहू ने दी।
