
घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)
ग्राम सिंधौरी खुर्द में ग्रामीण साहू समाज सिंधौरी खुर्द एवं परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन बाल रचनात्मक शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।समारोह की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सिंधौरी खुर्द की सरपंच रीना यादव थीं। विशिष्ट अतिथियों में साहू समाज बानगर परिक्षेत्र के पदाधिकारी मनोज कुमार साहू (शिक्षक) हेमराज साहू (अंकेक्षक एवं ग्राम प्रमुख), तथा श्री भरत साहू (ग्राम प्रमुख) सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण साहू समाज सिंधौरी खुर्द के अध्यक्ष देवनारायण साहू ने की।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें सचिव श्री चेतन राम साहू, संरक्षक महेश कुमार साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष छगनलाल साहू, वरिष्ठ नागरिक रवि कुमार कौशल, सेवानिवृत्त प्राचार्य अधीन राम साहू, एवं ग्राम के अन्य सम्माननीय सदस्य – बिसरू राम साहू, खिलेश्वरी साहू (पंच), चुन्नी साहू (पंच), एवं परशुराम साहू – सम्मिलित हुए।

शिविर के दौरान बच्चों ने विविध रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। चित्रकला, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, मूर्ति निर्माण एवं कागज की टोकरी निर्माण जैसी विधाओं में बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कन्हैया लाल साहू, श्री लखन राम पटेल, कुमारी देवकी पटेल, ममता साहू,गणेशराम साहू, श्री चोवा राम साहू, चेम प्रकाश साहू एवं पारस साहू की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।
समापन अवसर पर अधीन राम साहू एवं मनोज कुमार साहू ने बच्चों को उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुभेच्छाएँ प्रेषित कीं। अंत में प्रत्येक प्रतिभागी बच्चे को पेन और कॉपी देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, सभी उपस्थित लोगों के लिए ग्रामीण साहू समाज सिंधौरी खुर्द द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई, जिससे समापन समारोह और भी आत्मीय और सफल रहा।
