ग्राम पंचायत बगौद में नवनिर्वाचित सरपंच दशोदा कमलेश साहू ने शपथ ग्रहण के साथ लिया पदभार

घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)

पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार त्रिस्तरीय आम पंचायत निर्वाचन 2025 सम्पन्न होने पश्चात आज 03 मार्च को ग्राम पंचायत भवन बगौद में प्रथम सम्मेलन शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण का आयोजन सचिव सोमेंद्र दीवान द्वारा किया गया। सचिव सोमेंद्र दीवान द्वारा सरपंच दशोदा कमलेश साहू एवं सभी पंचो को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच दशोदा कमलेश एवं सभी पंचगण को पद की गरिमा बनाये रखने एवं गोपनीयता की शपथ ईश्वर को साक्षी मानकर करवाया।साथ ही 08 मार्च को आयोजित उपसरपंच निर्वाचन कार्यक्रम का सूचना सह आमंत्रण पत्र सरपंच एवं पंचों को दिया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच दशोदा कमलेश साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके आशीर्वाद से सरपंच बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उनके लिए मैं समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ मैं अपने ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधा जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, राशन रोजगार के अवसर को आप सभी के प्रयास से मिलजुलकर पूरा करेंगे एवं अपने ग्राम पंचायत बगौद अग्रणी पंचायत के रूप में विकसित करेंगे। शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम नवनिर्वाचित सरपंच दशोदा कमलेश साहू युवराज साहू,ईश्वर साहू ,हीरा पटेल ,नागेश्वरी साहू, एस कुमार साहू, सत्यवती डहरे,अमेरिका साहू ,रूपसिंह मधुकर, पूर्णिमा साहू ,फागेश्वरी साहू ,खामेश साहू अनीता ध्रुव, रेखा पटेल, जोगेंद्र पटेल ,गीता साहू, झरना साहू चुनेद्र पटेल ,फुलेश्वरी साहू कमलेश साहू ,तुलसी साहू सचिन सोमेंद्र दीवान रोजगार सहायक लता धुर्वंशी सहित सभी पंचगण शपथ लिया ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!